प्रख्यात पर्यावरणविद् और गांधीवादी अनुपम मिश्र का निधन
नयी दिल्ली : प्रख्यात पर्यावरणविद और गांधीवादी अनुपम मिश्र (68 वर्ष) का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली. अनुमप मिश्र लगभग एक साल से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. अनुपम मिश्र का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1.30 बजे निगम बोध घाट पर निर्धारित था. उनका […]
नयी दिल्ली : प्रख्यात पर्यावरणविद और गांधीवादी अनुपम मिश्र (68 वर्ष) का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली. अनुमप मिश्र लगभग एक साल से कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.
अनुपम मिश्र का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1.30 बजे निगम बोध घाट पर निर्धारित था. उनका पार्थिव शरीर आज 11 बजे गांधी शांति फाउंडेशन में लाया गया था. अनुपम मिश्र गांधी शांति प्रतिष्ठान के ट्रस्टी थे इसके अलावा उन्होंने भाषा और पर्यावरण के लिए खूब काम किया. उनका कोई घर नहीं है वह गांधी शांति फाउंडेशन में ही रहे उनके पिता भवानी प्रसाद मिश्र कवि थे. मिश्र को उनके काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले थे जिनमें गांधी राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार, जमना लाल बजाज पुरस्कार समेत कई ऐसे पुरस्कार थे जिनसे उन्हें नवाज गया था.