कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड है भटकल, पाकिस्तान में ले चुका है ट्रेनिंग
यासीन भटकलभारत के कई शहरों में आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड है. आज एनआइए कोर्ट ने उसे उसके पांच आतंकवादी साथियों के साथ फांसी की सजा सुनायी है. यासीन ने हैदराबाद के दिलसुखनगर में दो सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था. वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहदीन का सह -संस्थापक है और एनआइए का मोस्ट वाटेंड आतंकी […]
यासीन भटकलभारत के कई शहरों में आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड है. आज एनआइए कोर्ट ने उसे उसके पांच आतंकवादी साथियों के साथ फांसी की सजा सुनायी है. यासीन ने हैदराबाद के दिलसुखनगर में दो सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था. वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहदीन का सह -संस्थापक है और एनआइए का मोस्ट वाटेंड आतंकी था. उस पर 10 लाख लाख रुपये का इनाम सरकार ने रखा था. उसे बिहार के मोतिहारी (नेपाल बार्डर) में 28 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान यासीन ने स्वीकार किया था कि वह बिहार में युवाओं को आइएम में रिक्रूट करने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा रहा था.
यासीन पाकिस्तान में हथियार चलाने व बम ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी. वह कर्नाटक के भटकल गांव में पैदा हुआ था. उसने वहीं के एक मदरसे से पढ़ाई की और 2005 में दुबई चला गया. बताया जाता है कि 2007 में वह वापस दिल्ली आ गया. दिल्ली में यासीन ने अपना नाम बदलकर इमरान कर लिया. यासीन दिल्ली में खुद को लखनऊ का रहने वाला बताता था. यही उसने शादी भी कर ली. जून 2012 में एनआइए द्वारा उसके खिलाफ जारी इश्तेहार में उसके आठ नामों का उल्लेख था. इस इश्तेहार के मुताबिक वह मो जर्रार, अहमद, इमरान, शाहरुख, यासीन भटकल, अहमद सिद्धि बप्पा और अासिफ नाम से सक्रिय था.
भटकल अपने ठिकाने बदलने में माहिर था. अपनी पहचान छुपाने के लिए वह अलग-अलग जगहों पर भेष बदल कर रहा करता था. भटकल ने भारत के कई शहरों में आईएम का स्लीपर सेल खड़ा किया. कोलकाता पुलिस ने जब यासीन को जाली नोटों के मामले में पकड़ा था, तब उसने खुद का नाम शाहरुख बताया था. एनआइए ने जून 2012 में यासीन पर 10 लाख का इनाम रखा था.
यासीन भटकल ने इन आतंकी वारदातों को दिया अंजाम
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर धमाका : सात सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर धमाके में भी यासीन भटकल शामिल थे. इस विस्फोट में 12 लोग मारे गये थे.
पुणे बेकरी : पुणे बेकरी विस्फोट में भटकल पर 2010 में बम रखने का आरोप है. इस घटना में 17 लोग मारे गये थे.
बेंगलुरू विस्फोट : 2010 में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर हुए विस्फोट में भी यासीन भटकल मुख्य अभियुक्त है.
कोलकाता जाली नोट: 2008 में जाली नोट मामले में कोलकाता पुलिस ने भटकल को गिरफ्तार किया था.