दिल्ली के पूर्व प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार के खिलाफ सीबीआइ ने आरोपपत्र दायर किया

नयीदिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने कथित भ्रष्टाचार मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्कालीन प्रधान सचिव और निलंबित आइएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. सीबीआइ सूत्रों ने आज कहा कि वर्ष 1989 बैच के आइएएस अधिकारी, आठ अन्य तथा ‘एंडिएवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर भारतीय दंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 7:36 PM

नयीदिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने कथित भ्रष्टाचार मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्कालीन प्रधान सचिव और निलंबित आइएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया.

सीबीआइ सूत्रों ने आज कहा कि वर्ष 1989 बैच के आइएएस अधिकारी, आठ अन्य तथा ‘एंडिएवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया.

उन्होंने कहा कि कुमार, केजरीवाल के कार्यालय में पूर्व उपसचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक पीएसयू के प्रबंध निदेशक आरएस कौशिक के अलावा इएसपीएल के सह मालिक संदीप कुमार और कौशिक के पूर्वाधिकारी एवं दिल्ली सरकार के उपक्रम ‘इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक जीके नंदा को भी आरोपपत्र में आरोपी बनाया गया है.

विशेष सीबीआइ अदालत में हाल में दायर आरोपपत्र में दिनेश कुमार गुप्ता, जयदेव रथ और मुकेश मेहता को भी आरोपी बनाया गया.

सीबीआइ ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्तियों ने अपराधिक साजिश रचकर 2007 से 2015 के बीच ठेके देने में दिल्ली सरकार के राजस्व को 12 करोड़ रुपये का चूना लगाया. प्राथमिकी में कहा गया कि अधिकारियों ने ठेके देने में तीन करोड़ रुपये से अधिक का ‘‘अनुचित लाभ” कमाया.

Next Article

Exit mobile version