14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटा चंद्रबाबू नायडू का सब्र, लिया ”यू-टर्न” कहा- रोज सिर फोड़ रहा हूं लेकिन नहीं मिल रहा समाधान

हैदराबाद : नोटबंदी का समर्थन करने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विपक्ष को बल मिल सकता है. नोटबंदी का फैसला लिये 40 से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद इससे उत्पन्न समस्या का समाधान […]

हैदराबाद : नोटबंदी का समर्थन करने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विपक्ष को बल मिल सकता है. नोटबंदी का फैसला लिये 40 से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद इससे उत्पन्न समस्या का समाधान अब भी नहीं दिख रहा है. नायडू ने कहा कि नोटबंदी के कारण हो रही परेशानियों को कम करने के बारे में मैं रोजाना सोचता हूं और समस्या के सामाधान के लिए दो घंटे रोज समय देता हूं. लेकिन हम इस समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हैं.

नायडू ने कहा कि मैं इस समस्या पर सिर खपा रहा हूं लेकिन कोई हल नहीं मिल पा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले नायडू मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ कर चुके हैं. चंद्रबाबू ने विजयवाड़ा में अपनी पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और अन्य नेताओं के एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

नायडू ने कहा कि हमने नोटबंदी की चाह नहीं रखी थी, लेकिन ऐसा हुआ. नोटबंदी के 40 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी बहुत सी परेशानियां हैं, लेकिन अभी भी हल निकलता नहीं दिख रहा है. यहां उल्लेख कर दें कि चंद्रबाबू नायडू नोटबंदी पर गौर करने के लिए बनी 13-सदस्यीय केंद्रीय समिति के प्रमुख भी हैं.

आंध्र के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लोगों को अपनी बुनियादी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए नई करेंसी नहीं मिल पा रही है जो काफी चिंता का विषय है. बैंक तथा एटीएम में रोज कैश की किल्लत नजर जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के कारण हो रही परेशानियों को कम करने के बारे में मैं रोजाना दो घंटे वक्त देता हूं…. मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं…… लेकिन समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हो रहा हूं…

चंद्रबाबू नायडू ने आरबीआई को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया और कहा कि जिन लोगों को नोटबंदी के संकट के प्रबंधन में लगाया गया है, वे कुछ भी करने के काबिल नहीं है. आरबीआई भी इस मामले में कुछ करने में सक्षम नजर नहीं आ रहा है. यह अब बेहद संवेदनशील और जटिल समस्या बनता जा रहा है.

यहां बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तो उसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने इसका समर्थन किया था और इस फैसले का क्रेडिट भी लिया था. उन्होंने नोटबंदी के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर नोटबंदी के लिए क्रेडिट लेते हुए ट्वीट किया था कि यह तेलुगू देशम पार्टी की नैतिक जीत है.

नायडू 12 अक्टूबर को नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें