चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के अन्ना नगर स्थित आवास पर आज तड़के आयकर विभाग ने छापा मारा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने यह छापा शेखर रेड्डी से मिली जानकारी के बाद मारा है हालांकि अभी तक छापेमारी की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. खबर है कि अन्ना नगर के उनके आवास पर छापेमारी के अलावा 12 अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी है. राव के आवास पर आज तड़के पांच आईटी अधिकारियों की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया. आयकर विभाग की टीम राव के पुत्र के भी खातों और अन्य संपत्तियों को खंगाल रही है. आपको बता दें कि राव ने इस साल जून में ही तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार संभाला है.
पहली बार किसी बड़े अधिकारी के यहां छापा
यह पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापेमारी की गई है. इससे पहले सूबे के खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां आयकर छापे पड़े थे और रेड्डी को मुख्य सचिव राम मोहन राव का नजदीकी माना जाता है. मुख्य सचिव के यहां पड़े छापे को रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी जहां अकूत संपत्ति का पता चला था. छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद बरामद हुए थे. यही नहीं इस छापेमारी में 127 किलोग्राम से ज्यादा सोना भी मिला था.
एआइएडीएमके के चहेते हैं रेड्डी ?
शेखर रेड्डी को नौकरशाहों का बेहद करीबी माना जाता है. सत्ताधारी दल एआइएडीएमके नेताओं से भी रेड्डी के करीबी संबंध बताए जाते रहे हैं. सत्ता के गलियारों में रेड्डी की ऊंची पहुंच रही है जिसके कारण वे सत्तारुढ दल से अच्छे संबंध रखने में माहिर माने जाते हैं. रेड्डी ठेकेदार भी हैं जिन्होंने तमिलनाडु सरकार के द्वारा सुपुर्द किए गए कई कामों को किया है. रेड्डी के कई नौकरशाहों के साथ ही मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से भी नजदीकी संबंध बताए जाते हैं.
क्या है रेड्डी और राव का लिंक ?
सूत्रों की माने तो शेखर रेड्डी के यहां छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे जिसका लिंक मुख्य सचिव राम मोहन राव के साथ है. यहीं कारण है कि आयकर विभाग ने आज तड़के उनके आवास में छापेमारी की. यहां प्रश्न खड़ा होता है कि आखिर रेड्डी के यहां से प्राप्त दस्तावेजों में ऐसा क्या आयकर विभाग के हाथ लगा जिसके आधार पर आज तड़के राव के आवास पर छापा मारा गया.
शेखर रेड्डी और तिरुमाला मंदिर
शेखर रेड्डी तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में ट्रस्ट के सदस्य भी रह चुके हैं, लेकिन हाल के छापों के बाद ट्रस्ट से उन्हें हटा दिया गया.