पेरिस की तर्ज पर दिल्‍ली में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराये में 75% तक कटौती की योजना

नयी दिल्‍ली : प्रदूषण के हिलाफ जंग में दिल्‍ली भी पेरिस की तरह बड़ा ऐलान कर सकता है. पेरिस में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. उसी प्रकार दिल्‍ली सरकार भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराये में बड़ी कटौती कर सकती है. किरायों में 50 फीसदी तक की कटौती का प्रस्‍ताव है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:42 PM

नयी दिल्‍ली : प्रदूषण के हिलाफ जंग में दिल्‍ली भी पेरिस की तरह बड़ा ऐलान कर सकता है. पेरिस में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. उसी प्रकार दिल्‍ली सरकार भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराये में बड़ी कटौती कर सकती है. किरायों में 50 फीसदी तक की कटौती का प्रस्‍ताव है. मंथली पास में 75 फीसदी तक कटौती का प्रस्‍ताव है, जबकि स्‍टूडेंट्स को फ्री पास दिया जायेगा. दिल्ली सरकार डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया 50 फीसदी तक कम करने पर विचार कर रही है. इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रदूषण को कम करने के लिए निजी वाहनों को हतोत्साहित करके सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.

अभी दिल्‍ली में एक रूट पर नॉन एएसी बसों को किराया 5 रुपये से 15 रुपये है, जबकि एसी बसों में यह किराया 10 रुपये से 25 रुपये तक है. सरकार की स्‍कीम लागू होने के बाद दोनों बसों का किराया 5 रुपये से 10 रुपये हो जायेगा.

एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार इस मुद्दे पर सरकार एक या दो दिन में निर्णय करके घोषणा करेगी. नया किराया जनवरी से प्रभावी होने की संभावना है. सरकार का यह कदम उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा एसी और नॉन एसी बसों का किराया कम करके सार्वजनिक परिवहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की मांग के बाद आया है. बस का नया किराया डीटीसी और क्लस्टर दोनों बसों पर लागू होगा. पेरिस में प्रदूषण कम करने के मद्देनजर वहां हाल ही में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है.

डेली पास 50%, मंथली पास 75% और स्‍टूडेंट पास हो सकता है फ्री

नॉन एसी बसों में अभी डेली पास 40 रुपये का है, जबकि एसी बसों में 50 रुपये का डेली पास बनाया जाता है. 1 से 31 जनवरी के लिए दोनों तरह की बसों में डेली पास 20 रुपये का हो जायेगा. मंथली पास में भी मौजूदा रेट्स में 75 फीसदी तक की बड़ी छूट देने की तैयारी है. अभी जनरल ऑल रूट मंथली पास 800 रुपये (नॉन एसी बसों के लिए) और 1000 रुपये (एसी बसों के लिए) का है. सरकार की तैयारी है कि इन सभी बसों के लिए जनरल ऑल रूट पास 250 रुपये का कर ददी जाए.

250 रुपये का बस पास एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसों में चलेगा. सरकार ने 21 साल तक के स्टूडेंट्स और सीनियर सिटिजन के लिए फ्री बस पास देने का भी प्रपोजल भी बनाया है. स्टूडेंट्स को कम से कम 100 रुपये में बस पास दिया जाता है. लेकिन अगर सरकार की यह स्कीम लागू हो जाती है तो स्कूल व कॉलेज जाने वाले सभी स्टूडेंट्स को फ्री बस पास की फैसिलिटी मिलेगी. यह एक साल के लिए होगा.

Next Article

Exit mobile version