राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर की आरोपों की बारिश बोले, बिड़ला व सहारा से लिये पैसे

मेहसाणा (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मेहसाणा में उन परनोटबंदीके मुद्दे पर जोरदार हमला बोला. अपने लगभग आधे घंटे लंबे भाषण में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाये. राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:07 PM

मेहसाणा (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मेहसाणा में उन परनोटबंदीके मुद्दे पर जोरदार हमला बोला. अपने लगभग आधे घंटे लंबे भाषण में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाये.

राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 महीने में 9 बार सहारा के लोगों से पैसे लिए. सहारा ने अपनी डायरी में लिखा की मोदीजी को पैसा दिया. सहारा का यह रिकॉर्ड 2.5साल से इनकम टैक्स के पास है, आयकर के लोगों ने कहा है इन कागजों पर जांच होनी चाहिए. 2.5 साल से जांच क्यों नहीं हुई.

राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार का आंकड़ा ही कहता है कि सिर्फ छह प्रतिशत कालाधन ही नकद में है, जबकि 94 प्रतिशत रियलएस्टेट में, सोने-हीरे में व विदेश बैंक के खातों में है. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे एक प्रतिशत अमीर लोग हिंदुस्तान में हैं. फिर, नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर देश के 99 प्रतिशत गरीब, मेहनतकश आमलोगों पर आक्रमण किया है. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी ने विजय माल्या का 1200 करोड़ रुपये की टॉफी खिलायी.

राहुल गांधी ने इस क्षेत्र के सरदाल पटेल की कर्मभूमि होने व बारदोली सत्याग्रह की भूमिहोने का उल्लेख करते हुए अपना पूरा भाषण विमुद्रीकरण या नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्रित रखा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की लड़ाई में सरकार के साथ है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को जो फैसला लिया है उसके पीछे सोच क्या है, उसका लक्ष्य क्या था. उन्होंने कहा कि ढाई साल से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, उससे पहले वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इस दौरान उन्होंने अपने फैसलों से हिंदुस्तान के गरीब कमजोर लोगों को आक्रमण किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसानों की तीन ही मांग है : कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और अनाज-सब्जी का सही दाम मिले. उन्होंने कहा कि देश में हर रोज कोई न कोई किसान आत्महत्या कर रहा है. किसानों के बच्चे डरते हैं कि उनके पिता कोई ऐसा कदम नहीं उठा लें. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी किसानों की जमीन खींचना चाहते हैं, हमने जमीन बिल लाया था, मोदी ने तीन बार अध्यादेश लाकर उसे खत्म करना चाहा.

राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड में भाजपा की सरकार है, वहां वे आदिवासियों का जल, जंगल व जमीन छिनने का काम करते हैं और कोई आदिवासी खड़ा होता है तो उसे गोली से गिरा मारते हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में नरेंद्र मोदी ने मजदूरों का मजाक उड़ाया, उन्होंने कहा कि मजदूर गद्दा चाहते हैं. राहुल ने कहा कि पाटीदारों ने आंदोलन किया और इनकीसरकार ने उनकी महिलाओं व बच्चों को मारा. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने ढाई साल में हिंदुस्तान की एक प्रतिशत आबादी को 60 प्रतिशत धन पकड़ा दिया है. 50 लोगों को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा हिस्सा दे दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ये वे लोग हैं, जो हवाई जहाज में नरेंद्र मोदी के साथ आस्ट्रेलिया, अमेरिका, चीन जाते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों के पास कालाधन नहीं है. राहुल गांधी ने अंगरेजी जुमले का प्रयोग करते हुए कहा कि ऑल कैश इज नोट ब्लैक, ऑल ब्लैक मनी नोट इन कैश. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के पहले मोदी अपने भाषणों में कालाधन की बात करते थे. उन्होंने वायदा किया था कि वे उसे लायेंगे और हर किसी के खाते में 15-15 लाख देंगे. लेकिन कितनों के खातों में डलवाया? उन्होंने सवाल उठाया कि विजय माल्या व ललित मोदी देश छोड़ कर क्यों अौर कैसे भागे. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने विजय माल्या को 1200 करोड़ रुपये की टॉफी खिलायी है. राहुल ने सवाल उठाया कि इस ‘चोर’ का पैसा अापने क्याें माफ किया.

Next Article

Exit mobile version