Loading election data...

PM मोदी गंगा के समान पवित्र, राहुल घोटालों के आरोपी : भाजपा

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों को सीरे से खारिज करते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री को गंगा की तरह पवित्र बताया, जबकि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्‍ड मामले का आरोपी करार दिया. भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी वैसे प्रधानमंत्री पर सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:15 PM

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों को सीरे से खारिज करते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री को गंगा की तरह पवित्र बताया, जबकि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्‍ड मामले का आरोपी करार दिया. भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी वैसे प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं जो गंगा की तरह पवित्र हैं. प्रधानमंत्री पाक, साफ और निहायती ईमानदार व्‍यक्ति हैं और दनपर राहुल गांधी ने जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है.

प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार भ्रष्‍टाचार और घोटालों में घिरा हुआ है. वे अनाप शनाप बयान अपनी कुंठा छुपाने के लिए दे रहे हैं. हार की हताशा में राहुल गांधी ऐसे आरोप लगा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले में जांच के दायरे में है.

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि करोड़ों का गबन करने वाले विजय माल्‍या को नरेंद्र मोदी ने 1200 करोड़ रुपये की टॉफी खिलायी है. राहुल ने नोटबंदी पर भी नरेंद्र मोदी को घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला गरीबों के लिए नहीं है, बल्कि चंद पूं‍जीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है.

राहुल के आरोपों के बाद भाजपा ने उनपर तीखा हमला किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी खुद क्‍या हैं? 5000 करोड़ के नेशनल हेराल्‍ड के चिटिंग मामले में राहुल बेल पर हैं. कांग्रेस का पूरा इतिहास भ्रष्‍टाचार का है. कांग्रेस पब्लिक मनी को लूटने वालों का बचाता रहा है. कांग्रेस के शासनकाल में आकाश पाताल, जमीन, अंतरिक्ष और समुद्र में भी भ्रष्‍टाचार किया गया है.

प्रसाद ने कहा कि मैं राहुल गांधी से एक सवाल पूछना चाहता हूं. मनमोहन सरकार में राहुल की ताकत मनमोहन सिंह से अधिक थी तब भी उन्‍होंने अपने मंत्रियों और नेताओं की ओर से किये जाने वाले घोटालों पर एक शब्‍द भी नहीं बोला. दिखावा के लिए अपने ही सरकार का अध्‍यादेश फाड़ने वाल राहुल ने कभी भी अपने भ्रष्‍ट नेताओं के बारे में शब्‍द भी नहीं बोला. अपने मंत्रियों के घोटालों पर राहुल गांधी मौन थे.

रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में जनता एक बात जान गयी है. राहुल गांधी बोलने से पहले सोचते नहीं है. बोलने के बाद सोचते हैं. जनता राहुल को टीआरपी नहीं दे रही है. चुनाव के परणिाम कांग्रेस के खिलाफ हैं. राहुल को पता होना चाहिए कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा उन जगहों से जीती है, जहां गरीबों की आबादी ज्‍यादा है. इसका अर्थ है गरीबों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है.

रविशंकर ने कहा कि जब राहुल गांधी के अपने बहनोई ने राज्‍य सरकारों पर दबाव बनाकर लाखो करोड़ रुपये का घोटाला किया तब उन्‍होंने कुछ भी नहीं बोला. नोटबंदी भारत को भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराने का प्रयास है. हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है. कांग्रेस ने 10 साल से भ्रष्‍टाचार और भ्रष्‍टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया है. राहुल अपनी हताशा के कारण इस प्रकार का बयान दे रहे हैं. बिना होमवर्क के और बिना विषय को गंभीरता से समझे राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का क्‍या है आरोप

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मेहसाणा में उन पर नोटबंदी के मुद्दे पर तथ्यों का हवाला देकर जोरदार हमला बोला. राहुल ने मोदी पर कई गंभीर सवाल उठाये. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लाभ पहुंचाने के लिए बिरला और सहारा से पैसे लिये हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार का आंकड़ा ही कहता है कि सिर्फ छह प्रतिशत कालाधन ही नकद में है, जबकि 94 प्रतिशत रियल एस्टेट में, सोने-हीरे में व विदेश बैंक के खातों में है. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे एक प्रतिशत अमीर लोग हिंदुस्तान में हैं. फिर, नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर देश के 99 प्रतिशत गरीब, मेहनतकश आमलोगों पर आक्रमण किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के बाद नरेंद्र मोदी ने विजय माल्या का 1200 करोड़ रुपये की टॉफी खिलायी. राहुल गांधी ने इस क्षेत्र के सरदाल पटेल की कर्मभूमि होने व बारदोली सत्याग्रह की भूमि होने का उल्लेख करते हुए अपना पूरा भाषण विमुद्रीकरण या नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्रित रखा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की लड़ाई में सरकार के साथ है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को जो फैसला लिया है उसके पीछे सोच क्या है, उसका लक्ष्य क्या था. उन्होंने कहा कि ढाई साल से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, उससे पहले वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इस दौरान उन्होंने अपने फैसलों से हिंदुस्तान के गरीब कमजोर लोगों को आक्रमण किया है.

Next Article

Exit mobile version