25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकजा ने कहा, साजिश के तहत लगाये गये थे आरोप

मुंबई : भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) से ‘चिक्की’ खरीद मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने आज कहा कि उनके खिलाफ आरोप उन्हें बदनाम करने की एक साजिश के तहत लगाए गए थे. पंकजा ने कहा, ‘‘मैंने कई बार कहा कि (चिक्की खरीद में गड़बड़ी) के आरोपों में कोई […]

मुंबई : भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) से ‘चिक्की’ खरीद मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने आज कहा कि उनके खिलाफ आरोप उन्हें बदनाम करने की एक साजिश के तहत लगाए गए थे. पंकजा ने कहा, ‘‘मैंने कई बार कहा कि (चिक्की खरीद में गड़बड़ी) के आरोपों में कोई दम नहीं है. विधानसभा में भी कई मौकों पर मैंने आरोपों का जवाब दिया है.’

महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने कहा, ‘‘जिन्होंने आरोप लगाए थे उन्हें ‘चिक्की’ खरीद में काफी गड़बडियां दिखीं जो (स्कूल के बच्चों में) बांटे तक नहीं गए थे. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बदनाम करने के लिए सुपारी ली गयी थी.’ भाजपा नेता ने हालांकि उन लोगों का नाम नहीं लिया जो बदनाम करने में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एसीबी ने मुझे क्लीन चिट दी है. मैं आरोप मुक्त हो गयी हूं.
मैं किसी भी गलत काम में शामिल नहीं थी.’ भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंत्री के खिलाफ मामला बंद कर दिया है. मामला स्कूल के बच्चों के लिए 206 करोड़ रुपये के सामानों की आपूर्ति के लिए ठेके देने की प्रक्रिया में कथित गड़बडियों से संबंधित है. पंकजा पर ‘चिक्की’ जैसी चीजों की आपूर्ति के ठेके देने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था. पंकजा ने कहा कि वह एसीबी के फैसले से खुश हैं और उनके रुख की पुष्टि हुई है.
पंकजा ने कहा, ‘‘मेरे लोगों ने मेरे खिलाफ लगे आरोपों के बावजूद हमेशा मुझपर विश्वास किया. मेरे रुख की पुष्टि हुई है.’ महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने पिछले साल मंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी और जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोपों को साबित करने के लिए कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे. हालांकि सावंत ने आरोप लगाया कि ‘‘एसीबी राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है. अगर वह स्वतंत्र रुप से काम नहीं कर सकती तो उसे बंद कर देना चाहिए. ‘
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने 206 करोड़ रुपये के सामानों की खरीद के लिए 24 सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी किए थे जो कि ‘‘अवैध’ थे. सावंत ने कहा कि एसीबी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दबाव में पंकजा को क्लीन चिट दी. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने केवल उन्हीं लोगों के रुख को सुना जिनपर आरोप लगाए गए थे और क्लीन चिट दे दी. सावंत ने एसीबी से अपनी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा. इसी बीच राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी पंकजा के खिलाफ अदालत में ‘‘चिक्की घोटाला मामला’ लड़ेगी और आरोप लगाया कि एसीबी फडणवीस के दबाव में काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें