इस्तीफा के अलावा किरण रेड्डी के पास कोई विकल्प नहीं था : शिंदे
नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन का विरोध करने वाले किरण कुमार रेड्डी के पास केंद्र के राज्य के बंटवारे के पक्ष में निर्णय करने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. शिंदे ने कहा, आंध्रप्रदेश का बंटवारा करके […]
नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन का विरोध करने वाले किरण कुमार रेड्डी के पास केंद्र के राज्य के बंटवारे के पक्ष में निर्णय करने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
शिंदे ने कहा, आंध्रप्रदेश का बंटवारा करके तेलंगाना राज्य के गठन का निर्णय किया गया.वह (किरण) इसका विरोध कर रहे थे.उनके पास और क्या विकल्प बचा था? कल लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद आज किरण रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद, विधानसभा की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.वह आंध्रप्रदेश के बंटवारे का पुरजोर विरोध करते रहे हैं.