कांग्रेस को फिर गांधी टोपी और भाजपा को तुलसी और अक्षत का सहारा

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बार फिर परंपरागत ‘गांधी टोपी’ का सहारा ले रही है, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तुलसी और अक्षत’ को आजमा रही है. लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान टोपी और झाडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 4:35 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बार फिर परंपरागत ‘गांधी टोपी’ का सहारा ले रही है, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तुलसी और अक्षत’ को आजमा रही है.

लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान टोपी और झाडू है. इसने भी मध्यप्रदेश में पहली बार चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है और राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.इसलिए इस बार राज्य में चुनावी समर में कांग्रेस और आप दोनों ‘गांधी टोपी’ पहनकर जनता को लुभा रहे हैं, जबकि भाजपा ‘तुलसी और अक्षत’ से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

कल यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से किसान कांगेस की ‘जन संदेश रथयात्र’ का शुभारंभ किया गया, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का असर नजर आया, क्योंकि इस मौके पर किसान कांग्रेस के रथ को रवाना करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राज्य के कई नेता और कार्यकर्ता सफेद गांधी टोपी पहने नजर आए.हालांकि, इस टोपी पर एक तरफ ‘हमें गांधी चाहिए’ और दूसरी तरफ ‘किसान खेत मजदूर कांग्रेस’ लिखा हुआ था। किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुजर्र ने इस मौके पर कहा कि गांधी टोपी कांग्रेस की पहचान रही है.

Next Article

Exit mobile version