नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 31 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ युवक को पकड़ा गया

नयी दिल्ली : 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों की खेप बरामद होने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक शख्स को 31 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया है. उक्त शख्‍स के पास से जितनी रकम मिली है उसमें केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 12:11 PM

नयी दिल्ली : 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों की खेप बरामद होने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक शख्स को 31 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया है. उक्त शख्‍स के पास से जितनी रकम मिली है उसमें केवल 500 और 1000 के पुराने नोट हैं.

मामला बुधवार रात 9 बजे का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स बैग लेकर नई दिल्ली स्टेशन में घुसा. प्रवेश के दौरान जैसे ही उसने स्कैनिंग मशीन में बैग रखा तो आरपीएफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को शक हुआ जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो 31 लाख रुपये के पुराने नोट उसके पास से मिले.

आरपीएफ ने जब शख्‍स से शुरुआती पूछताछ की तो उसने खुद को छात्र कहते हुए बैग में किताब होने का दावा किया, लेकिन जब सुरक्षा अधिकारी ने बैग खोलकर दिखाने को कहा, तब सारा माजरा सबके सामने था. जब आरपीएफ ने पूछताछ के दौरान शख्‍ती दिखाई तो वह अपने आप को बॉलीवुड से जुड़ा कलाकार बताने लगा.

उसने आरपीएफ को बताया कि वह किसी फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर है. पूछताछ के दौरान उसने फिल्म अभिनेता अजय देवगन के साथ खींची तस्वीर भी पुलिस को दिखाई. उसने बताया कि वह दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ओडि़शा जा रहा था. फिलहाल आरपीएफ ने शख्‍स को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है.

इतनी बड़ी रकम किसकी है और किसके कहने पर ये पैसा इधर से उधर किया जा रहा था इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version