गोवा में कांग्रेस को झटका: मडकाईकर ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, थामा भाजपा का दामन

पणजी : गोवा में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोबलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मौविन गोडिन्हो के कांग्रेस छोडने के कुछ ही दिनों बाद पार्टी विधायक पांडुरंग मडकाइकर ने आज गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. जानकारों की माने तो आने वाले चुनाव के पहले इस प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 1:12 PM

पणजी : गोवा में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोबलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मौविन गोडिन्हो के कांग्रेस छोडने के कुछ ही दिनों बाद पार्टी विधायक पांडुरंग मडकाइकर ने आज गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. जानकारों की माने तो आने वाले चुनाव के पहले इस प्रकार की गतिविधियों से कांग्रेस को नुकसान होने की उम्मीद है.

अपना इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद मडकाइकर भाजपा में शामिल हो गए. राज्य विधानमंडल के सचिव नीलकांत सुभेडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफा पेश किया गया जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.” कुम्भरजुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे और राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री रहे मडकाइकर मौविन गोडिन्हो के बाद ऐसे दूसरे कांग्रेस विधायक हैं जिन्होंने गोवा विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी छोडी.

राज्य विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद 16 दिसंबर को गोडिन्हो ने कांग्रेस छोड दिया और औपचारिक रुप से सत्तारुढ भाजपा में शामिल हो गए. अपने इस्तीफे के बाद मडकाइकर मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मडकाइकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के लिए फॉर्म भरा है.” बहरहाल, तेंदुलकर ने इस बात की घोषणा से इनकार किया कि मडकाइकर अगले साल के शुरु में गोवा विधानसभा चुनावों में क्या पार्टी टिकट पर कुम्भरजुआ से चुनाव लडेंगे या नहीं. मडकाइकर ने कहा, ‘‘कांग्रेस में मैं खुश नहीं था। कांग्रेस राज्य नेतृत्व पूरी तरह से नाकाम है.” उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है और इसी कारण उन्होंने यह फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version