हवाला ऑपरेटर पारसमल लोढ़ा की बेटी की शादी में पहुंचे थे कई वीवीआईपी

मुंबई : कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. उनपर 25 करोड़ रुपये के पुरानी करेंसी को नये करेंसी में बदलने का आरोप है. पारसमल पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण भारत के कारोबारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के काले नोटों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 1:46 PM

मुंबई : कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. उनपर 25 करोड़ रुपये के पुरानी करेंसी को नये करेंसी में बदलने का आरोप है. पारसमल पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण भारत के कारोबारी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के काले नोटों को सफेद किया है. लोढा को आज साकेत कोर्ट में पेश भी किया गया. लोढा उस वक्त चर्चे में आ गए थे जब दिल्ली के वकील रोहित टंडन के आफिस से 13 करोड़ रुपये बरामद हुए थे और उस वक्त टंडन और उनके बीच संबंधों का खुलासा हुआ था.

विदेश भागने के फिराक में था लोढा

बताया कि पूछताछ के बाद कल उन्हें यहां गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने ने बताया कि एक लुकआउट सकुर्लर के आधार पर सबसे पहले कल ईडी के अधिकारियों ने मुंबई में लोढा से पूछताछ की. लोढा विमान के जरिए विदेश फरार होने की कोशिश में थे. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उसे ‘‘शेखर रेड्डी और रोहित टंडन मामलों में 25 करोड रुपये से अधिक के पुराने नोटों को नए नोट में बदलने से संबद्ध मामले में” गिरफ्तार किया.

रेड्डी को कल सीबीआई ने किया गिरफ्तार

धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लोढा की हिरासत हासिल करने के उद्देश्य से ईडी उन्हें यहां की एक अदालत में पेश करेगी. रेड्डी मामला चेन्नई से जुडा है जहां आयकर (आई-टी) विभाग ने 142 करोड रुपये से अधिक की आय से अधिक संपत्ति का सबसे बडा खुलासा किया है. दिल्ली और आई-टी ने यहां की एक विधि कंपनी से साढे 13 करोड रुपये जब्त किए थे. रेड्डी को कल सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

बेटी की शादी

दिसंबर 2014 में पारसमल लोढ़ा की बेटी पल्लवी की शादी बड़े कारोबारी के बेटे हुई थी. इस समारोह में हाई प्रोफाइल हस्तियों ने शिरकत की थी. इस शादी में उच्च अधिकारी, नेता और कई बॉलीवुड कलाकार भी पहुंचे थे. लोढ़ा का दिल्ली के छतरपुर में करीब 150 एकड़ में फैला फार्महाउस भी है लेकिन बेटी की शादी उन्होंने अन्यत्र स्थान पर की थी. शादी में शरीक हुए मेहमानों को शहर के दो फाइव स्टार होटलों में ठहराया गया था.

Next Article

Exit mobile version