राजीव गांधी हत्याकांड में सजा पाये दोषियों ने मनायी खुशी

वेल्लोर (तमिलनाडु): यहां केंद्रीय जेल में बंद राजीव गांधी हत्याकांड में सजा पाये चार दोषियों की खुशी की आज कोई सीमा नहीं रही जब उन्हें तमिलनाडु सरकार के उनको रिहा करने के फैसले के बारे में पता चला. जेल अधिकारियों ने बताया कि मुरुगन, संथन और पेरारिवलन कल उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी मौत की सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 6:23 PM

वेल्लोर (तमिलनाडु): यहां केंद्रीय जेल में बंद राजीव गांधी हत्याकांड में सजा पाये चार दोषियों की खुशी की आज कोई सीमा नहीं रही जब उन्हें तमिलनाडु सरकार के उनको रिहा करने के फैसले के बारे में पता चला.

जेल अधिकारियों ने बताया कि मुरुगन, संथन और पेरारिवलन कल उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास की सजा में बदलने की वजह से पहले से ही काफी खुश थे और आज तमिलनाडु सरकार के सभी दोषियों को रिहा करने निर्णय के बारे में सूचना देने के बाद नलिनी भी खुशी से उछल पडी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जेल) वेल्लोर केंद्रीय जेल, सी कृष्णकुमार ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘उनको उम्मीद थी, एक आशा थी कि उन्हें रिहा कर दिया जायेगा. अब वे खुश हैं क्योंकि उनका बहुप्रतीक्षित दिन इतनी जल्दी आ गया है.’’ मामले के तीन अन्य दोषी दो श्रीलंकाई नागरिक राबर्ट पायस और जयकुमार चेन्नई के पुझल जेल में बंद हैं जबकि एक अन्य दोषी रविचन्द्रन मदुरै केंद्रीय जेल में बंद है.पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) जे के त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें जैसे ही रिहाई का आदेश मिलेगा, दोषियों को तुरंत रिहा कर दिया जायेगा.

यह पूछे जाने पर कि रिहाई से पूर्व क्या कोई कागजी कार्रवाई की जायेगी, उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में नियमित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया. इस बीच तमिल समर्थक संगठनों ने तमिलनाडु में जगह जगह पटाखे छोडे और मिठाइयां बांटीं.

Next Article

Exit mobile version