जाते – जाते भी नजीब जंग के इस्तीफे पर छिड़ गयी जंग
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया. अचानक लिये गये उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ने इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा इस इस्तीफे के पीछे जरूर कोई बड़ा कारण है इसका खुलासा भी बाद में हो जायेगा. अग्रवाल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया. अचानक लिये गये उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ने इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा इस इस्तीफे के पीछे जरूर कोई बड़ा कारण है इसका खुलासा भी बाद में हो जायेगा.
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि नजीब ने भाजपा के इशारे पर कई ऐसे काम किये जिसने दिल्ली के माहौल को खराब कर दिया. उन्हें भी बहुत सारे उम्मीदें होंगी की वो सरकार की बात मानेंगे तो उन्हें पदोन्नति मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा ने उनका इस्तेमाल करके उन्हें इस्तीफा देने के लिए कह दिया होगा.
नजीब ने देखा कि भाजपा के आदेश मानने के बाद भी उनका कोई फायदा नहीं हो रहा तभी उन्होंने इस्तीफे का फैसला लिया. उन्होंने अपने पत्र मे लिखा है कि वो शिक्षा के क्षेत्र में वापस जाना चाहते हैं. इससे पहले भी तो वो शिक्षा के क्षेत्र में थे तो वापस क्यों आये अगर आये भी तो उन पर कितने आरोप लगे उस वक्त उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
अरविंद केजरीवाल ने टि्वट किया यह खबर हैरान करने वाली है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
Sh Jung's resignation is a surprise to me. My best wishes in all his future endeavours.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2016
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा,तमाम खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूँ कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया. भविष्य के लिए शुभकानाएं.
तमाम खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूँ कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया। भविष्य के लिए शुभकानाएं।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2016
आप विधायक अलका लांबा ने इस्तीफ के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,एक जंग का अंत.. पर दूसरी जंग अभी बाकी है.
एक जंग का अंत.. पर दूसरी जंग अभी बाकी है। https://t.co/GSkFXg0M1J
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) December 22, 2016