नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सवाल खड़े होने लगे हैं कि दिल्ली का अगला उपराज्यपाल कौन होगा? नजीब के चौकाने वाले इस फैसले को लेकर कयासों का दौर जारी है. दिल्ली के सियासी गलियारे में नजीब के बाद तीन शख्स का नाम उभर रहा है. इन तीन शख्स में किरण बेदी, बीएस बस्सी व अनिल बैजल का नाम शामिल है. किरण बेदी फिलहाल
पुड्डुचेरीमें उपराज्यपाल का पद संभाल रही हैं. किरण बेदी दिल्ली की रहने वाली हैं. भाजपा कीदिल्ली मेंसीएम उम्मीदवार रह चुकी हैं. ऐसे में शायद वो दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप मेंपहली पसंद साबित हो सकते हैं लेकिन किरण बेदी के तल्ख तेवर से दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता खफा हैं. इसलिए उनकी संभावनाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है.
नजीब जंगकेकेजरीवाल के साथ तल्ख रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनी तब ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस के शासनकाल में नियुक्त गर्वनर बदले गये लेकिन दिल्ली में कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त नजीब जंगलेफ्टिनेंटगर्वनर के रूप में बने रहे. केंद्र सरकार के साथ जंग के रिश्ते बेहद अच्छे थे.
सूत्रों की मानें तोदिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नरबीएस बस्सी का नाम भी उपराज्यपाल के रूप में चल रहा है लेकिन उनकी संभावना सीमित है. इस लिहाज से देखा जाये तो अनिल बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल पद के प्रबल दावेदार हैं. अंदरखाने चल रही खबर के मुताबिक अनिल बैजल विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े रिटायर्ड आइएएस अधिकारी हैं. 37 सालों तक प्रशासनिक सेवा में रहने वाले अनिल बैजल कई महत्वपूर्ण पदों में रह चुके हैं. भाजपा की पिछली सरकार में वे गृह सचिव का पद भी संभाल चुके हैं.