17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिट्टा ने कहा, राजीव के हत्यारों को माफी आतंकवाद की जीत

जालंधर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदले जाने पर अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक दस्ते ने आज कहा है कि सरकार के प्रयासों से यह ‘आतंकवाद की जीत’ है और ‘लोकतंत्र की हार’ है. मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज फोन पर बातचीत करते […]

जालंधर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदले जाने पर अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक दस्ते ने आज कहा है कि सरकार के प्रयासों से यह ‘आतंकवाद की जीत’ है और ‘लोकतंत्र की हार’ है.

मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज फोन पर बातचीत करते हुये आरोप लगाया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की गडबडियों के कारण सरकार की दलील उच्चतम न्यायालय में खारिज हो गयी.अदालत कानून के सम्मत अपना काम करती है. सरकार ने खुद ही वोट बैंक तथा तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए इस मामले को कमजोर किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी ने इस मुल्क को बचाने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी थी.

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने फैसले के बाद आ रही प्रतिक्रियों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा है, ‘‘यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है. कोई अफजल की फांसी को गलत बता रहा है तो कोई राजीव गांधी के हत्यारों को नायक बता रहा है. हम सबको यह याद रखना होगा कि अपराधी केवल अपराधी होता है उसका न कोई धर्म है और न ही कोई जाति.अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह मुल्क के हित में नहीं होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें