बिट्टा ने कहा, राजीव के हत्यारों को माफी आतंकवाद की जीत

जालंधर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदले जाने पर अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक दस्ते ने आज कहा है कि सरकार के प्रयासों से यह ‘आतंकवाद की जीत’ है और ‘लोकतंत्र की हार’ है. मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज फोन पर बातचीत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 6:56 PM

जालंधर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदले जाने पर अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक दस्ते ने आज कहा है कि सरकार के प्रयासों से यह ‘आतंकवाद की जीत’ है और ‘लोकतंत्र की हार’ है.

मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज फोन पर बातचीत करते हुये आरोप लगाया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय की गडबडियों के कारण सरकार की दलील उच्चतम न्यायालय में खारिज हो गयी.अदालत कानून के सम्मत अपना काम करती है. सरकार ने खुद ही वोट बैंक तथा तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए इस मामले को कमजोर किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी ने इस मुल्क को बचाने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी थी.

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने फैसले के बाद आ रही प्रतिक्रियों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा है, ‘‘यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है. कोई अफजल की फांसी को गलत बता रहा है तो कोई राजीव गांधी के हत्यारों को नायक बता रहा है. हम सबको यह याद रखना होगा कि अपराधी केवल अपराधी होता है उसका न कोई धर्म है और न ही कोई जाति.अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह मुल्क के हित में नहीं होगा.’’

Next Article

Exit mobile version