अकादमिक जगत से जंग का है पुराना नाता, जानें कौन हैं नजीब जंग?

नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. वे अध्यापन के क्षेत्र में लौटना चाहते हैं. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर पद संभालने वाले नजीब जंग पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में थे. 1973 बैच के आइएएस अधिकारी नजीब जंग ने बतौर IAS अधिकारी डीएम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:16 PM

नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. वे अध्यापन के क्षेत्र में लौटना चाहते हैं. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर पद संभालने वाले नजीब जंग पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में थे. 1973 बैच के आइएएस अधिकारी नजीब जंग ने बतौर IAS अधिकारी डीएम, पब्लिक सेक्टर कंपनी के प्रबंध निदेशक व संयुक्त सचिव का पद संभाला है. 1996 में उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में एमए करने वाले नजीब जंग ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ‘सोशल पॉलिसी और प्लानिंग इन डेवलपिंग कंट्रीज ‘ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. एशियन डेवलेपमेंट बैंक में 7 सालों तक एनर्जी (सीनियर एडवाइजर) रह चुके हैं. ऑक्सफोर्ड इंस्टीच्यूट में भी नजीब जंग सीनियर विजीटिंग फैलो रह चुके हैं. साल 2009 में नजीब जंग जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद संभाला था. इस लिहाज से देखा जाया तो अकादमिक दुनिया से उनका पुराना नाता रहा है.
नजीब जंग देश-विदेश के के पत्र-पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं. उनकी पहचान ऊर्जा मामलों के पुराने जानकार के रूप में भी होती है. आइआइटी, कानपुर के सीनेट सदस्य का पद संभालने वाले नजीब जंग ने तेजिंदर खन्ना के बाद दिल्ली के उपराज्यापल का पद संभाला था.नजीब जंग के पूर्वज भी कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. नजीब जंग के दादा हैदराबाद निजाम में चीफइंजीनियरव चीफ जस्टिस के पद पर तैनात था. नजीब जंग के परदादा अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के सह संस्थापक थे.

Next Article

Exit mobile version