सिद्धारमैया ने सियाचिन को चीन का हिस्सा बताया, सोशल मीडिया पर बवाल
नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने एक बयान से विवादों में घिर गये हैं. दरअसल उन्होंने सियाचिन को लेकर बड़ा बयान सोशल मीडिया पर दे दिया और उसके बाद उनका जमकर विरोध होने लगा.सिद्धारमैया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट्स पर सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया. हालांकि विरोध बढ़ने के बाद उन्होंने […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने एक बयान से विवादों में घिर गये हैं. दरअसल उन्होंने सियाचिन को लेकर बड़ा बयान सोशल मीडिया पर दे दिया और उसके बाद उनका जमकर विरोध होने लगा.सिद्धारमैया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट्स पर सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया. हालांकि विरोध बढ़ने के बाद उन्होंने इसे एरर बताया और इसके लिए क्षमा मांग ली.
It was good to meet Chinese delegation led by Lee Zong from Sichuan Province (The typo error in the previous tweet is regretted) pic.twitter.com/xdqNYbMHCr
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) December 22, 2016
सिद्धारमैया ने लिखा था, सियाचिन प्रांत के मुख्यमंत्री ली जॉन्ग की अगुआई में चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिल का काफी खुशी हुई. इस दौरान बेंगलुरु इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बात हुई. इस मैसेज को मुख्यमंत्री की टीम ने फेसबुक और ट्विटर पर डाल दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर यह संदेश वायरल हुई लोगों ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया और जमकर निंदा की. विरोध बढ़ने के साथ ही सिद्धारमैया का यह संदेश सोशल मीडिया से हटा लिया गया और खेद वाली संदेश डाल दी गयी.