तेजपाल को होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज, सबूत के रुप में करेंगे इस्तेमाल

पणजीः पिछले साल नवंबर में अपनी एक जूनियर सहकर्मी से होटल में बलात्कार करने के आरोपों का सामना कर रहे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को एक स्थानीय अदालत ने उत्तरी गोवा के पंचसितारा होटल की सीसीटीवी फुटेज आज सौंप दी.तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने कहा, ‘‘हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 10:59 PM

पणजीः पिछले साल नवंबर में अपनी एक जूनियर सहकर्मी से होटल में बलात्कार करने के आरोपों का सामना कर रहे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को एक स्थानीय अदालत ने उत्तरी गोवा के पंचसितारा होटल की सीसीटीवी फुटेज आज सौंप दी.तेजपाल के वकील संदीप कपूर ने कहा, ‘‘हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. हम मुकदमा लड़ने में इसे सबूत के तौर पर पेश करेंगे. ’’ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुजा प्रभुदेसाई ने अदालत के कर्मचारी को शाम पांच बजे तक फुटेज की प्रति सौंपने का आदेश दिया था.

कपूर ने इस बात को खारिज कर दिया कि बम्बोलिम स्थित होटल की फुटेज मीडिया के जरिए सार्वजनिक की जाएगी.तेजपाल फिलहाल वास्को शहर के साडा उपकारागार में कैद हैं. उन्होंने एक अर्जी देकर सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की थीधौनी यह फुटेज अपराध शाखा के आरोप पत्र में महत्वपूर्ण सबूत के रुप में पेश की गई है.

तेजपाल ने कल रात एक बयान जारी कर अपराध शाखा पर सीसीटीवी फुटेज छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि फुटेज से घटनाओं का सही विवरण मिल सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘22 नवंबर, 2013 के अपने पहले और एक मात्र प्रेस नोट में मैंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने, उसकी जांच करने और उसे जारी करने को कहा था ताकि घटनाओं का सही विवरण मिल सके.’’ तेजपाल ने बयान में कहा, ‘‘मैंने दिल्ली में रहते हुए ऐसा तब कहा था जब मेरे पास ना तो यह फुटेज थी और ना ही मैंने इसे देखा था. लेकिन मैं घटनास्थल पर था, जो हुआ उसकी सच्चाई मुझे पता थी. ’’ तेजपाल ने मामले में राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है.

जांच एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि तेजपाल ने अपराध को अंजाम देने की बात स्वीकारी थी और उनके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूतों, आरोपी और पीड़िता के बीच आदान प्रदान किए गए ईमेल जैसे दस्तावेजों और गवाहों के बयानों द्वारा की जा सकती है.जांच एजेंसी ने कहा कि ‘‘लिफ्ट के भीतर घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version