अहमदाबादः विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की उम्मीदवारी के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि इस पद के लिए वह सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. आम चुनाव के दौरान मोदी के लिए समर्थन जुटाने की खातिर 15,000 संत पूरे देश में यात्रा करेंगे.
सिंघल ने कहा, ‘‘वर्तमान में मोदी इकलौते ऐसे नेता हैं जो आतंकवाद से लड़ सकते हैं. सिर्फ वही देश की रक्षा कर सकते हैं. इलाहाबाद के प्रयागराज में माघ मेला के दौरान एक और दो फरवरी को हमने बातचीत की थी और 15,000 से ज्यादा संतों ने आम सहमति से राष्ट्रहित में मोदी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विहिप का किसी राजनीतिक दल से कोई लेनादेना नहीं है. विहिप सिर्फ राम-भक्तों को संसद में भेजने में दिलचस्पी रखता है.’’ उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम कट्टरपंथियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.
विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के इस बयान को कि गुजरात में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं, अस्वीकार करते हुए सिंघल ने कहा, ‘‘मैं इसपर सहमत नहीं हूं. गुजरात में शांति है. हिन्दू और मुस्लिम शांतिपूर्ण तरीके से साथ रहते हैं. नरेन्द्र मोदी के शासन में तो ऐसा ही है.’’