”आप” को नहीं बल्कि ममता को मिलेगा अन्ना का साथ
नयी दिल्ली:सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह अगले लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ को नहीं, बल्कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे. उन्होंने यहां ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि वह चुनाव में न तो नरेंद्र मोदी और न ही केजरीवाल का समर्थन […]
नयी दिल्ली:सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह अगले लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ को नहीं, बल्कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे. उन्होंने यहां ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि वह चुनाव में न तो नरेंद्र मोदी और न ही केजरीवाल का समर्थन करेंगे.
उनका समर्थन ममता को मिलेगा. उन्होंने सभी दलों को पत्र लिख कर देश और लोगों की भलाई से जुड़े 17 मुद्दों पर उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी ने भी उनके पत्र का जवाब नहीं दिया. भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाने वाले हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यदि कोई मुख्यमंत्री लड़ाई करना चाहता है, तो वह ममता बनर्जी हैं.
पार्टियों से 17 मुद्दों पर मांगा था जवाब
अन्ना ने कहा कि उन्होंने सभी दलों को पत्र लिख कर देश और लोगों की भलाई से जुड़े 17 मुद्दों पर उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. उन्होंने कहा कि सिर्फममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसका जवाब दिया है और कहा है कि सरकार में आने पर वह इन मुद्दों पर कार्रवाई करने का प्रयास करेगी. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी ने भी उनके पत्र का जवाब नहीं दिया. भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलानेवाले हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यदि कोई मुख्यमंत्री लड़ाई लड़ाAा चाहता है तो वह ममता बनर्जी हैं.
किसी दल में शामिल नहीं होंगे
अन्ना ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता सादगी से रहती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी दल में शामिल होने के अपने बयान पर वह अडिग हैं. बनर्जी ने कहा कि अन्ना के 17 मुद्दों में से दो तीन को छोड़ कर शेष से पूरी तरह सहमत हैं और उनका मानना है कि उन्हें लागू किया जाना चाहिए. इन मुद्दों पर भी अन्ना से बात कर रास्ता निकाला जायेगा.