नोटबंदी पर वाकयुद्ध जारी : मोदी के मजाक का राहुल गांधी ने कुछ यूं दिया जवाब
वाराणसी : नोटबंदी पर संसद नहीं चलने देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे (विपक्ष) उसी तरह भ्रष्ट लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पाकिस्तान आतंकवादियों को सीमा पार करवाने के लिए कवर फायर करता है. मोदी ने राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर […]
वाराणसी : नोटबंदी पर संसद नहीं चलने देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे (विपक्ष) उसी तरह भ्रष्ट लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पाकिस्तान आतंकवादियों को सीमा पार करवाने के लिए कवर फायर करता है. मोदी ने राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह बोलना सीख गये हैं. राहुल का नाम लिये बिना मोदी ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता बोलने से पहले सोचते नहीं हैं. अनजाने में अपनी पार्टी के शासन की नाकामी को मान चुके हैं. नोटबंदी के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर आये मोदी ने कहा कि नोटबंदी से न केवल काला धन सामने आयेगा बल्कि ‘काला मन’ भी खुलेगा. पीएम ने बनारस हिंदू विवि में समारोह में कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि मैंने इस बड़े कदम के परिणामों के बारे में नहीं सोचा था. वास्तव में मैं इस एक चीज के बारे में नहीं सोच पाया कि किस निर्लज्जता के साथ कुछ राजनीतिक दल भ्रष्ट लोगों का बचाव करने आगे आयेंगे.’
मोदी ने विपक्ष द्वारा संसद को बाधित किये जाने की तुलना ‘पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की जाने वाली उस गोलीबारी से की, जो वह घुसपैठियों को कवर देने के लिए करता है.’ देश में साक्षरता दर कम होने के चलते ऑनलाइन लेनदेन में परेशानी के राहुल के बयान पर मोदी ने कहा, ‘वह बोलने से पहले कभी सोचते नहीं हैं. उन्हें यह अहसास भी नहीं हुआ होगा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के लंबे शासन की विफलता को स्वीकार कर लिया है.’
पीएम के काफिले पर युवक ने पर्चा फेंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर यहां एक युवक ने पर्चा फेंका जिससे सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गये. प्रधानमंत्री भूमिगत बिजली केबलों को बिछाने, स्ट्रीट लाइट एवं विरासत भवनों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये गये थे. जब प्रधानमंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, तब एक युवक ने काफिले की दिशा में एक पर्चा फेंका. युवक की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और उसने अपना मफलर पगड़ी की तरह लगा रखा था. वह भागने में कामयाब रहा. पर्चे फेंकने वाले ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव त्रिपाठी बताया है और प्रधानमंत्री मोदी से यह स्वीकार कर लेने को कहा है कि उनकी काशी यात्रा का विरोध किया जा रहा है.
मेरा मजाक उड़ा लें, पर सवालों का जवाब दें पीएम
बहराइच: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने बुधवार के भाषण का मजाक उड़ाने के लिए पीएम मोदी पर गुरुवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह उनका मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने ऊपर लगे निजी भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने की जरूरत है. राहुल ने जनाक्रोश रैली में पीएम से कहा कि वह उनका जितना भी मजाक उड़ायें, पर वह उनके द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दें. उन्होंने कहा, ‘आरोप अकेले मेरे द्वारा नहीं बल्कि भारत के युवाओं द्वारा लगाये गये हैं जो अपने को ठगा हुआ महसूस करते हैं क्योंकि आपने उन्हें नौकरियों का वादा किया था.’
गांधी ने हवा में कागज लहराये जिनमें कथित तौर पर मोदी के खिलाफ आरोपों की जानकारी थी कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कथित तौर पर सहारा और बिड़ला समूहों से धनराशि स्वीकार की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से यह बताने को कहा कि दस्तावेज सही हैं या नहीं. गांधी ने नोटबंदी पर कड़ा प्रहार करते हुए जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री ने अचानक यह फैसला गरीबों की नहीं बल्कि ‘भारत के बहुत अमीर 50 परिवारों ‘ की मदद करने के लिए किया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘एक बेहतरीन कार्यक्रम नियोजक’ बताया जिन्होंने उन अमीरों की मदद करने के वास्ते गरीबों से पैसा लेने के लिए ‘बेहतरीन योजना’ बनायी जिन पर बैंकों का करीब आठ लाख करोड़ रुपये का ऋण है.
गांधी ने कहा, ‘गरीबों से पैसा चूसना और अमीरों को मुहैया कराना, 99 प्रतिशत से पैसा लेकर एक प्रतिशत को देना.’ उन्होंने कहा कि यही नोटबंदी का सार है. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से वहीं सवाल दोहराउंगा. कांग्रेस भ्रष्टाचार का उन्मूलन करना चाहती है और यदि राजग इस दिशा में कोई कदम उठाता है तो उसे पूरा समर्थन दिया जायेगा, लेकिन यह नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार या कालेधन के खिलाफ नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने कहा कि बैंकों की पंक्तियों में खड़े लोग चोर हैं. आज मैंने लोगों को बैंकों के बाहर खड़े देखा. मोदीजी वे चोर नहीं बल्कि ईमानदार लोग हैं.’ उन्होंने कहा कि पंक्तियों में एक भी अमीर या कोई सूटबूट वाला व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जो प्रधानमंत्री के विमान में दिखाई देता है, जब वह विदेश जाते हैं.
अच्छा हुआ वह बोले, अब भूकंप नहीं आयेगा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘उनके (कांग्रेस के) एक युवा नेता हैं जो भाषण देना सीख रहे हैं. जबसे वह बोलना सीखे हैं तब से मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.’ एक दिन पहले ही राहुल ने मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सहारा और बिड़ला समूहों से पैसा लेने का आरोप लगाया था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वह धमकी दे रहे थे कि जब वह बोलेंगे तो भूकंप आ जायेगा. अगर वह नहीं बोलते, तो बड़ा भूकंप आ जाता. ऐसा भूकंप आता कि लोग 10 साल तक उससे उबर नहीं पाते. लेकिन, अच्छा है कि उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है. अब भूकंप की आशंका नहीं है. अब हम निश्चिंत रह सकते हैं कि भूकंप नहीं आयेगा.’