12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में कैब ड्राइवर के खाते में 7 करोड़ किए गए जमा, दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी के पास मिले 54 लाख के नए नोट

हैदराबाद : हैदराबाद में एक उबर कैब ड्राइवर के खाते में 7 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए गए. इतनी बड़ी रकम के जमा किए जाने के बाद जब इनकम टैक्स अधिकारियों ने स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के खातों की जांच की तो मामला प्रकाश में आया. इतनी बड़ी रकम को नोटबंदी के बाद […]

हैदराबाद : हैदराबाद में एक उबर कैब ड्राइवर के खाते में 7 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा किए गए. इतनी बड़ी रकम के जमा किए जाने के बाद जब इनकम टैक्स अधिकारियों ने स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के खातों की जांच की तो मामला प्रकाश में आया. इतनी बड़ी रकम को नोटबंदी के बाद केवल कुछ ही हफ्तों के अंदर जमा किया गया था.

आयकर अधिकारियों के अनुसार नोटबंदी के पहले यह खाता ज्यादा उपयोग नहीं किया गया था. इधर, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक विदेशी से करीब 54 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए जाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी शख्स से शक के आधार पर पूछताछ की जिसके बाद उसके पास से 53.78 लाख रुपये की नई करंसी बरामद हुई.

गुरूवार की कार्रवाई

चेन्नई : 1.34 करोड़ रुपये के नये नोट जब्त

डीआरआइ के अफसरों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पांच लोगों के एक गिरोह से विदेशी मुद्रा के अलावा 1.34 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. यह राशि दो-दो हजार के नये नोटों में है. अधिकारियों ने बताया कि एक गिरोह के विदेशी मुद्रा की भारत से बाहर तस्करी करने की सूचना मिलने पर डीआरआइ चेन्नई जोन के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के पांच लोगों को अन्ना एयरपोर्ट के बाहर रोक लिया. गिरोह के पास मौजूद सामान की जांच के दौरान पाया गया कि उसमें दो-दो हजार रुपये के नोटों में कुल 1.34 करोड़ रुपये और विदेशी मुद्रा में 7000 डॉलर (4.76 लाख रुपये) से अधिक राशि थी.

यूपी : कार से बरामद हुई 20 लाख की नकदी

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक कार से 20 लाख 31 हजार के नये-पुराने नोट बरामद किये गये हैं. बरामद रुपये में दो हजार के 16 लाख रुपये हैं. पुलिस ने इस मामले में चालक विष्णु श्रीवास्तव और रंजीत कुमार को हिरासत में लिया है.

मेघालय : 29 लाख रुपये के नये नोट जब्त

बीएसएफ ने गारो पहाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को दो लोगों से 29 लाख रुपये के नये नोट जब्त किये. एक अधिकारी ने बताया कि नोटों के साथ दो लोगों को असम के दक्षिणी गारो पहाड़ी से हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपी असम के सलमारा जिले के निवासी हैं.

नयी दिल्ली : रेलवे स्टेशन से 31 लाख जब्त

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 25 वर्षीय शिबाशीद महापात्रा को 31 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वह ओड़िशा जा रहा था. आयकर विभाग इसकी जांच कर रही है.

असम : 2.3 करोड़ के नये नोट जब्त

आयकर विभाग ने गुरुवार को असम के नौगांव के कारोबारी अमुल्य दास से नये नोटों में 2.3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. दास माहिम इंटरप्राइजेज के मालिक हैं. सभी नकदी 2,000 और 500 रुपये के नये नोटों में है.

दुबई जा रहे यात्री से 28 लाख जब्त

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जानेवाले यात्री अशरफ वीतिल (30) के पास से 2,000 के नये नोटों में 28 लाख रुपये गुरुवार को जब्त किये गये.पुलिस उसे हिरासत में ले लिया गया है और इस बाबत पूछताछ कर रही है.

नोटबंदी: आयकर विभाग ने 3,590 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी

आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद देश भर में कालाधन के खिलाफ अपने अभियान के तहत 3,590 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया हैं. वहीं, 93 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नये नोट जब्त किये गये और 760 तलाशी ली गयी हैं. विभाग ने कर चोरी व हवाला से जुडे लेनदेन के आरोप में बुधवार तक 3,590 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की अघोषित आय पकड़ी है. इस दौरान 505 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी व आभूषण भी जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें