सरबजीत की दुर्दशा का कारण कमजोर केंद्र सरकार : मोदी

गांधीनगर : केंद्र सरकार को कमजोर करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से अंधकारमय है और सभी मोर्चो पर विफल रही है जिसमें पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का विषय शामिल है. मोदी ने एक समारोह से इतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

गांधीनगर : केंद्र सरकार को कमजोर करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से अंधकारमय है और सभी मोर्चो पर विफल रही है जिसमें पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का विषय शामिल है.

मोदी ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, सरबजीत के मामले को अपवाद के रुप में नहीं देखा जाना चाहिए. सभी घटनाएं इस सरकार की विफलता और कमजोरी का प्रमाण है. उन्होंने कहा, इटली के मरीन से जुड़ी कानूनी लड़ाई की घटना हो या भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने या चीन की घुसपैठ अथवा सरबजीत का मामला, सभी इसकी (विफलता) के प्रमाण हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, एक के बाद एक जिस तरह से ये घटनाएं सामने आ रही हैं, वह प्रदर्शित करता है कि भारत सरकार प्रभावी ढंग से सचाई पेश नहीं कर पा रही है. मोदी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे रुख को दृढ़ता से रखने या हमारे पड़ोसियों को हमारी शक्ति बताने या हमारी राजनयिक क्षमता प्रदर्शित करने में हम पूरी तरह से विफल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ये घटनाएं उस वास्तविकता का प्रमाण हैं कि दिल्ली की सरकार अपने आप को बचाने में लगी है और उसके पास देश को बचाने के लिए कोई समय नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version