हार्दिक पटेल को एयरपोर्ट से वापस उदयपुर भेजा गया
जयपुर : पुलिस ने गुर्जर नेताओं से आज मुलाकात करने जयपुर पहुंचे गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल को सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही वापस उदयपुर रवाना कर दिया. पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि उदयपुर से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे हार्दिक पटेल को वापस उदयपुर भेज दिया गया. इधर, हार्दिक पटेल […]
जयपुर : पुलिस ने गुर्जर नेताओं से आज मुलाकात करने जयपुर पहुंचे गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल को सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही वापस उदयपुर रवाना कर दिया. पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि उदयपुर से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे हार्दिक पटेल को वापस उदयपुर भेज दिया गया.
इधर, हार्दिक पटेल ने आज ट्वीट कर कहा ‘नागरिकों को क्या खाना, पीना, रहना यह अब पुलिस कहेगी, राजस्थान में ऐसा है क्या. आजाद भारत में स्वंतत्रता छीन लेने का प्रयास हर एक भाजपा प्रदेश में हो रहा है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट में आगे कहा, ‘राजस्थान की वसुंधरा सरकार के आदेश पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया. आज पता चला कि राजस्थान में भी अमित शाह का आदेश पालन होता है.
हार्दिक पटेलनेकहा, एक भी भाजपाशासित प्रदेश की सरकार स्वतंत्र नहीं है. मैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली सभी जगह गया लेकिन मुझे एक भी प्रदेश मेंं तकलीफ नहीं हुयी. पुलिस ने भी सहयोग दिया फिर राजस्थान में हीऐसा क्यों. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़े नेताओं से मुलाकात करने के लिए जयपुर आये थे.