सेना की ताकत में हो रही है बढोत्तरी कई रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना और ताकतवर होने जा रही है. इस दिशा में सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए C17 भारी परिवहन विमान खरीदने की अनुमति दे दी. इतना ही नहीं 5500 करोड़ रुपये में 6 मल्टिपरपस समुद्री विमान खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. डीआरडीओ के कामकाज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 10:29 PM

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना और ताकतवर होने जा रही है. इस दिशा में सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए C17 भारी परिवहन विमान खरीदने की अनुमति दे दी. इतना ही नहीं 5500 करोड़ रुपये में 6 मल्टिपरपस समुद्री विमान खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

डीआरडीओ के कामकाज की भी समीक्षा हुई रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने इसकी समीक्षा की. 1265 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन्फन्ट्री लड़ाकू विमानों के लिए स्वदेश में डिजाइन और विकसित 1500 न्यूक्लियर बायलॉजिकल एंड केमिकल (एनबीसी) युद्ध संरक्षण प्रणाली की खरीद को भी मंजूरी दे दी.
रक्षा खरीद परिषद ने न सिर्फ विमान बल्कि कई रक्षा सौदे को मंजूदी दी है जिनमें 419 करोड़ रुपये में 500 निम्न स्तर के हल्के रेडारों की खरीद, विशेष बलों के लिए शस्त्र और गोलाबारूद खरीदने के लिए दो ‘गोपनीय’ प्रस्तावों और एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के अलावा C295 विमान के चयन पर भी फैसला लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version