पद्मभूषण से सम्मानित सुरेश आडवाणी पर लगा कालेधन को सफेद करने का आरोप
मुंबई :नोटबंदी के बाद से देशभर में ब्लैकमनी पर रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ब्लैकमनी को सफेद करने के आरोप में मुंबई के मशहूर डॉक्टर सुरेश आडवाणी के खिलाफ केस दर्ज किया है. ज्ञात हो कि सुरेश आडवाणी को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा […]
मुंबई :नोटबंदी के बाद से देशभर में ब्लैकमनी पर रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ब्लैकमनी को सफेद करने के आरोप में मुंबई के मशहूर डॉक्टर सुरेश आडवाणी के खिलाफ केस दर्ज किया है. ज्ञात हो कि सुरेश आडवाणी को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
सुरेश आडवाणी समेत पांच लोगों पर दस करोड ब्लैंकमनी को व्हाइट करने का आरोप लगा है.सीबीआई ने सुरेश आडवाणी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनमें योगेश बी शिरोय, धर्म राज थिगले, कृष, गजानंद सोमनाथ, बीएम शाह शामिल है.
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ये चार लोग वैद्यनाथ कॉपरेटिव अरबन बैंक लिमिटेड के अधिकारी है. दिलचस्प बात यह है कि इस कॉपरेटिव बैंक की निदेशक भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रीतम मुंडे हैं. प्रीतम मुंडे भाजपा के दिवगंत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.
कौन है सुरेश आडवाणी
सुरेश आडवाणी देश के सबसे बड़े कैंसर विशेषज्ञों में गिने जाते हैं. उन्हें 2002 में पद्म श्री व 2012 में पद्मभूषण अवार्ड से नवाजा जा चुका है. भारत में पहली बार बॉन मेरो ट्रांसप्लांट करने का श्रेय सुरेश आडवाणी को जाता है.