नोटबंदी का फैसला आम लोगों के खिलाफ, नुकसान पहुंचाने वाला : राहुल गांधी
धर्मशाला : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है. यह फैसला देश के गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों के खिलाफ एक कदम है. उन्होंने कहा कि आज देश 50 कंपनियों के […]
धर्मशाला : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है. यह फैसला देश के गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों के खिलाफ एक कदम है.
उन्होंने कहा कि आज देश 50 कंपनियों के पिंजरे में कैद है और देश का 60 फीसदी पैसा देश के एक प्रतिशत लोगों के हाथों में कैद है. उन्होंने कहा कि नोट काला-सफेद नहीं होता, बल्कि उसका इस्तेमाल करने वालों के कारण वह काला-सफेद होता है. जो लोग बेईमान हैं उनके पास कालाधन है.
Notebandi Hindustan ke gareeb, kisaan, middle class ke khilaaf ek kadam hai: Congress Vice President Rahul Gandhi pic.twitter.com/tZugKsc2OL
— ANI (@ANI) December 24, 2016
उन्होंने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोगों के पास जो पैसा है वह कालाधन नहीं है, बल्कि सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के पास कालाधन है. देश का पूरा कालाधन कैश में नहीं है. यह बात सरकार को समझनी चाहिए थे, फिर उन्होंने आम लोगों को परेशान करने वाला कदम क्यों उठाया? इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री को देना होगा.