नगर निकाय चुनाव से पहले मोदी ने मुंबई को दिया 1.06 लाख करोड़ रुपये का न्यू इयर गिफ्ट

मुंबई : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज यहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें देश का सबसेबड़ा समुद्र पर पुल तथा शहर में दो मेट्रो लाइनों का निर्माण शामिल हैं. इन परियोजनाओं में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मोदी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:59 PM

मुंबई : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज यहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें देश का सबसेबड़ा समुद्र पर पुल तथा शहर में दो मेट्रो लाइनों का निर्माण शामिल हैं. इन परियोजनाओं में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मोदी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक शहर में एक ही कार्यक्रममें 1.06 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. यह शहर के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्हाेंने कई देरी से चल रही तथा महत्वाकांक्षी परियोजनाआें को शहर के स्थानीय निकाय चुनावाें से कुछ महीने पहले शुरू किया. इन परियोजनाआें में 22.5 किलोमीटर की मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना भी शामिल है. इस 17,843 करोड़ रुपये की परियोजना में कई कंपनियाें नेरुचि दिखाई है. मोदी ने दो नयी मेट्रो परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं 23.5 किलोमीटर की डीएन नगर-बांद्रा-मानखुर्द मेट्रो-2बी कोरिडोर तथा 32 किलोमीटर की वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कसरवडावली मेट्रो-4 गलियारा है. मोदी ने इन परियोजनाआें का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के जरिये किया. ये दोनों मेट्रो परियोजनाएं शहर की 200 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version