फिर आज नोटबंदी पर पीएम मोदी कर सकते हैं ”मन की बात”
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर लोगों से एक बार फिर रु-ब-रु होंगे. इसके लिए वह पहले ही लोगों से विषय और थीम पर सुझाव मांग चुके हैं. पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर लोगों से एक बार फिर रु-ब-रु होंगे. इसके लिए वह पहले ही लोगों से विषय और थीम पर सुझाव मांग चुके हैं.
पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके सुझाव साझा करने को कहा था जिसके बाद लोगों ने कई विषयों पर पीएम मोदी को सुझाव भी भेजे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने इस कार्यक्रम के दौरान वे नोटबंदी पर एक बार फिर अपने ‘मन की बात’ रख सकते हैं.
पीएम मोदी ने एक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने या एक मोबाइल एप के जरिये सुझाव मांगा था.
पीएम मोदी के इस साल का अंतिम ‘मन की बात’ संबोधन आज यानि 25 दिसंबर को दिन में 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा जिसका प्रसारण अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि आज क्रिसमस के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है. इसलिए पीएम मोदी इन वि षयों को भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल कर सकते हैं.