देखें, किस गर्मजोशी से नरेंद्र मोदी से मिलते थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
नयी दिल्ली: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई देने वाजपेयी के घर पहुंचे. इससे पहले पीएम मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वाजपेयी नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे […]
नयी दिल्ली: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई देने वाजपेयी के घर पहुंचे. इससे पहले पीएम मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वाजपेयी नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के मिलने का मिजाज अनोखा दिखायी पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी अतुलनीय एवं अनुकरणीय सेवाओं तथा कुशल नेतृत्व की सराहना की. मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा ‘‘हमारे प्यारे एवं सम्माननीय अटल जी को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद…. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं….
पीएम मोदी ने आगे कहा ‘‘अटल जी की अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व का भारत के विकास के पथ पर अग्रसर होने में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव रहा है. उनका महान व्यक्तित्व अतुल्य है.’ मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी से अपनी मुलाकात का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया. उन दिनों मोदी भाजपा के ‘कार्यकर्ता’ थे.
वीडियो के बारे में उन्होंने लिखा है ‘‘देखिये कि अटल जी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता से मिल कर क्या किया. अटल जी की सादगी और उनकी गर्मजोशी के हम सभी कायल हैं.’ प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर उनका भी अभिनंदन किया. उन्होंने कहा ‘‘मैं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन करता हूं… भारत के इतिहास में उनका अमूल्य योगदान है.’
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016