नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी पर विज्ञापन में किये जाने वाले खर्च को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के विज्ञापन में 400 करोड़ खर्च करने जा रही है.
यह लोकतंत्र का मजाक है. मोदी के विज्ञापन को लेकर खबर टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी है. इस खबर को लेकर आप के नेता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि यदि मात्र मोदी के विज्ञापन में 400 करोड़ खर्च होंगे तो चुनाव में बीजेपी कितना खर्च करेगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है. यह लोकतंत्र का मजाक है.आशुतोष ने लिखा है कि बीजेपी को बताना चाहिए कि वह इतना पैसा कहां से ला रही है. कहीं यह कालाधन तो नहीं है.
इससे पहले बीजेपी ने राहुल गांधी के विज्ञापन में खर्च होने वाले 500 करोड़ पर बवाल मचाया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस राहुल गांधी के विज्ञापन में 500 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है.