पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर
शिमला : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार को क्रिसमस के मौके पर इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. […]
शिमला : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार को क्रिसमस के मौके पर इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी.
25 साल बाद पहली बार क्रिसमस के दिन हिमाचल के शिमला, कुफरी, धर्मशाला, सुंदरनगर और सोलन में बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे जगमगा उठे. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए होटलों से बाहर निकल आये और जम कर मस्ती की. वहीं, उत्तराखंड में समुद्र तल से करीब 3,000 मीटर ऊपर स्थित चमोली, रद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. यूपी में घने कोहरे के चलते भदोही जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग मारे गये, जबकि 14 अन्य घायल हो गये.
फिलीपींस : नॉक-टेन तूफान
मनीला: शक्तिशाली तूफान नॉक-टेन रविवार को 235 किमी की रफ्तार से पूर्वी फिलीपींस के सुदूरवर्ती केटानदुआनेस द्वीप से टकराया. इस दौरान कई जगह भूस्खलन हुआ. हालांकि, किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. केटानदुआनेस और बिकोल प्रायद्वीप से 100,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
चीन : बर्फीले तूफान
बीजिंग: उत्तर-पश्चिम चीन के शिंजियांग स्वशासी क्षेत्र में बर्फीले तूफान में फंसे 244 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उत्तरी शिंजियांग के मात्याज में लोग शुक्रवार से ही बर्फीले तूफान और कम दृश्यता के कारण राजमार्गों पर फंसे हुए थे.