सड़क दुर्घटना में बीएसएफ कर्मी की मौत, 11 घायल

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में आज तड़के एक वाहन के पलटने से एक बीएसएफ कर्मी की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि घटना सुबह में साढे पांच बजे तब हुयी जब बीएसएफ कर्मियों को ले जा रहा वाहन जिले के बोंडापल्ली के निकट पलट गया जिससे 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 10:30 AM

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में आज तड़के एक वाहन के पलटने से एक बीएसएफ कर्मी की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि घटना सुबह में साढे पांच बजे तब हुयी जब बीएसएफ कर्मियों को ले जा रहा वाहन जिले के बोंडापल्ली के निकट पलट गया जिससे 12 लोग घायल हो गए. वाहन कोरापुट से विजयनगरम जा रहा था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक कर्मी मुनिंदर कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

पुलिस के मुताबिक राज्य विभाजन को लेकर विरोध के मद्देनजर सीमांध्र के विजयनगरम जिले में ड्यूटी के लिए बीएसएफ कर्मी जा रहे थे. घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version