भोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस देश की पहचान हिन्दू पहचान है और यही राष्ट्रीय पहचान है. आरएसएस प्रमुख ने संघ के पदाधिकारियों से कहा है कि वे लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर कम से कम एक स्वयंसेवक तैनात करें. संघ के स्वयंसेवक यदि चुनाव में सक्रिय रहेंगे तो देश को एक मजबूत नेतृत्व मिलेगा. भागवत ने संघ पदाधिकारियों को भाजपा में पद पाने की होड़ से भी बचने को कहा.
अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर भोपाल शहर में पहुंचे. अपने भोपाल प्रवास के दौरान संघ प्रमुख यहां लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी ( एलएनसीटी ) में संघ के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भागवत 23 फरवरी को पथसंचालन करेंगे, जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी.
पथसंचालन के बाद वह संघ के कार्यकर्ताओं को मॉडल स्कूल में संबोधित करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान संघ प्रमुख महिलाओं के एक सिम्पोजियम ‘शक्ति संवाद’ में भी शामिल होंगे. बैठक में भाजपा सहित 48 संगठनों के 410 पदाधिकारी मौजूद थे. भागवत के साथ मंच पर क्षेत्र संघचालक श्रीकृष्ण माहेश्वरी और क्षेत्र कार्यवाह माधव विद्वांस भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार संघ के प्रचारकों व पदाधिकारियों से भागवत ने कहा कि स्वयंसेवकों को चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए.