सिब्बल ने किया सवाल,राजीव के हत्यारों की रिहाई के मामले में चुप क्यों हैं मोदी
नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किये जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधि मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि यह किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि भारतीय गणतंत्र पर आघात है. इस मुद्दे पर भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए […]
नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किये जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधि मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि यह किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि भारतीय गणतंत्र पर आघात है.
इस मुद्दे पर भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए सिब्बल ने सवाल किया कि मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक सरकार के इस फैसले पर चुप क्यों है ? सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?
यह गलत संकेत है. उन्होंने कहा, यह न केवल आपकी ओर से गलत संकेत है बल्कि यह आपकी पार्टी की ओर से भी गलत संकेत है. किसी भी सरकार और राजनीतिक दल को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के सवाल पर दोहरा मापदंड नहीं अपनना चाहिए. विधि मंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में राजनीतिक दल और सरकरों के आतंकवाद पर दोहरे मापदंड हैं.
जहां कुछ स्थानों पर आतंकवाद के नाम पर फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष मारे जाते हैं, दूसरी ओर कुछ राजनीतिक दल आतंकवाद के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते विशेष तौर पर जिन्होंने हमारे प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की.