2जीः दूरसंचार विभाग ने याचिका पर जवाब देने के लिए समय मांगा
नयी दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने लूप टेलीकॉम की उस याचिका का जवाब देने के लिए 2जी मामले की विशेष सुनवाई अदालत से और समय मांगा जिसमें कंपनी ने इस मामले जांच से उत्पन्न एक मामले को समाधान के लिए लोक अदालत में भेजने का निर्देश जारी किए जाने की अर्जी लगायी है. दूरसंचार विभाग को […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने लूप टेलीकॉम की उस याचिका का जवाब देने के लिए 2जी मामले की विशेष सुनवाई अदालत से और समय मांगा जिसमें कंपनी ने इस मामले जांच से उत्पन्न एक मामले को समाधान के लिए लोक अदालत में भेजने का निर्देश जारी किए जाने की अर्जी लगायी है. दूरसंचार विभाग को आज जवाब पेश करना था. अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.
विभाग ने कहा कि वह लूप टेलीकॉ लिमिटेड की याचिका पर जवाब तैयार कर रही है. लूप टेलीकाम ने कहा है कि उसके खिलाफ लगे आरोप को जुर्माना लगाकर माफ किया जा सकता है. अदालत में आज पेश दूरसंचार विभाग अधिकारी ने कहा ‘‘हम अपना जवाब तैयार कर रहे हैं. काम चल रहा है.’’ सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि और दूरसंचार विभाग जल्दी में इस पर फैसला नहीं कर सकता है.
न्यायाधीश ने कहा ‘‘यह गंभीर मामला है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी इतनी जल्दी फैसला कर सकता है.’’ इससे पहले इस मामले पर चार अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन लूप टेलीकॉम की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि यह मामले पर तेजी से सुनवाई होनी चाहिए.सीबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ सरकारी वकील के के गोयल ने अदालत से कहा कि इस मामले में आठ आरोपी हैं और सिर्फ लूप टेलीकॉम ने ही समाधान के लिए याचिका दायर की है.उन्होंने कहा ‘‘यदि बचाव पक्ष के वकील इस मामलों पर तेजी से सुनवाई करना चाहते हैं तो सीबीआई की इस मामले पर सुलह में रुचि नहीं है.’’ इस मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.