नोटबंदी के बाद नीति आयोग की अहम बैठक आज, PM नरेंद्र मोदी भी रहेंगे मौजूद

नयी दिल्ली : नीति आयोग की एक अहम बैठक आज दिल्‍ली में आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. नोटबंदी के फैसले के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर असर का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री ने यह बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नीति आयोग और आर्थिक मामले के जानकारों के साथ चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 9:19 AM

नयी दिल्ली : नीति आयोग की एक अहम बैठक आज दिल्‍ली में आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. नोटबंदी के फैसले के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर असर का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री ने यह बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नीति आयोग और आर्थिक मामले के जानकारों के साथ चर्चा करेंगे. इसमें नोटबंदी के बाद के आर्थिक हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक में आर्थिक विकास को तेज करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में नोटबंदी की वजह से लोगों को हो रही नकदी की समस्या के बारे में भी विचार विमर्श किया जायेगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार आज की बैठक का विषय ‘आर्थिक नीतियों में सुधार और आगे का रास्ता’ है. प्रधानमंत्री शुरुआत में बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में 15 आमंत्रित सदस्य हैं, जो प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे. रिजर्व बैंक और विभिन्न बहुपक्षीय एजेंसियों की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए विकास के अनुमान को कम किये जाने के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है.

रिजर्व बैंक ने दिसंबर माह की शुरुआत में मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है. वहीं बहुपक्षीय एजेंसी एशियाई विकास बैंक ने भी नोटबंदी की आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.0 प्रतिशत कर दिया, जबकि पहले उसने 7.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था. वित्त वर्ष 2016-17 की पहली और दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत तथा 7.3 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version