पथ विक्रेताओं संबंधी विधेयक समेत चार विधेयकों को संसद ने दी मंजूरी
नयी दिल्ली : संसद ने आज पथ विक्रेता, राज्यपाल उपलब्धियां और रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत चार विधेयकों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. लोकसभा ने राज्यसभा द्वारा इन चार विधेयकों को संशोधनों के साथ पारित किए जाने के बाद इन विधेयकों को उन संशोधनों के साथ ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दे दी. लोकसभा पहले […]
नयी दिल्ली : संसद ने आज पथ विक्रेता, राज्यपाल उपलब्धियां और रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत चार विधेयकों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. लोकसभा ने राज्यसभा द्वारा इन चार विधेयकों को संशोधनों के साथ पारित किए जाने के बाद इन विधेयकों को उन संशोधनों के साथ ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दे दी. लोकसभा पहले ही इन चारों विधेयकों को पारित कर चुकी थी.
इनमें एक विधेयक रेहडी पटरी एवं फेरी वालों के हितों के संरक्षण से संबंधित है. विधेयक के पारित होने के बाद अब तमाम ऐसे कदम उठाये जा सकेंगे जिससे पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन रेहड़ी पटरी वालों को परेशान नहीं कर सकें. इसके अलावा सदन ने राज्यपाल (उपलब्धियां), भत्ते और विशेषाधिकार संशोधन विधेयक 2014 , राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन विधेयक 2013 तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विवि विधेयक 2012 में राज्यसभा द्वारा किए गए संशोधनों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी.