राहुल-ममता ने मोदी से नोटबंदी व सहारा डायरी मुद्दे पर मांगा इस्तीफा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और कथित सहारा डायरीमामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कंस्टीट्यूशन क्लब में एक प्रेस कान्फ्रेंसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोहरा हमला बोला. ममता बनर्जी ने जहां नोटबंदी के तीन दिन शेष रह जाने पर हालात नहीं बदलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:27 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और कथित सहारा डायरीमामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कंस्टीट्यूशन क्लब में एक प्रेस कान्फ्रेंसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोहरा हमला बोला. ममता बनर्जी ने जहां नोटबंदी के तीन दिन शेष रह जाने पर हालात नहीं बदलने की बात कहते हुए कहा कि क्या मोदीतीन दिन बाद इस्तीफा देंगे, वहीं राहुल गांधी ने जैन डायरी काहवाला देकर कहा कि मोदी को सहारा डायरी मामले में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जैन डायरी में नाम का उल्लेख होने पर हमारे चार मंत्रियों व लालकृष्ण आडवाणीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने एक बड़ी बात कही कि विपक्ष का न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जायेगा. मालूम हो कि नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार केखिलाफ संघर्ष के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम नहीं होने की बात कहते हुए कई विपक्षी दलों ने आज कांग्रेस की पहल पर आयोजितविपक्षी दलों की बैठक व साझा प्रेस कान्फ्रेंस की दूरी बना ली थी. माकपामहासचिव सीताराम येचुरी ने इसके लिए बकायदा कल कोलकाता में प्रेस कान्फ्रेंस किया था.

आज विपक्ष की बैठक व प्रेस कान्फ्रेंस को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कीदेखरेख में आयोजित किया गया, जिसका संयोजन अहमद पटेलने किया. यह उम्मीद लगायी जा रही थी किसोनिया गांधी भी प्रेस कान्फ्रेंस को संबाेधित कर सकती हैं, पर ऐसा हुआ नहीं. विपक्ष के इस साझा प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के अलावा जनता दल सेकुलर, डीएमके,राजद, जेएमएम, मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि शामिल हुए.हालांकि राहुल व ममता बनर्जी के अलावा दूसरे दलों के प्रमुख चेहरे प्रेस कान्फ्रेंस में नजर नहीं आये.

ममता बनर्जी क्या बोलीं?

ममता बनर्जी ने नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह आजादी के बाद देश का सबसे बड़ाभ्रष्टाचार है.ममताबनर्जी ने नरेंद्र मोदी कीसरकार को केयरलैश सरकार कहा. उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण जैसा स्कैम आजादी के बाद पहली बार हुआ है. एनपीए के नाम पर गरीब लोगों का पैसा लूटा जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाथा कि उन्हें 50 दिन का समय चाहिए, 47 दिनका समय बीत गया है. तीन दिन बाकी है, तो क्या तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहालात नहीं बदलने पर इस्तीफा दे देंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि देश आज 20 साल पीछे चला गया है.लोगों काे खाना नहीं मिल रहा है, चाय बगान बंद हो गये हैं, छोटे-मंझोले उद्योग बंद हैं, विकास कार्य बंद है.

ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आरबीआइ का भी काम कर दिया, यह तकनीकी तौर पर गलत है. पहले वे खुद को चाय वाला कहते थे, अब फकीर कह रहे हैं. उन्होंनेमोदी से पूछा कि क्या आप तीन दिन बाद इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई जादूगर नहीं जो तीन दिन बाद जादू से पूरी स्थिति ठीक कर देगा. विमुद्रीकरण को उन्होंने बिग करप्शन बताया.

ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छे दिन के नाम पर देश को लूट लिया. 10 करोड़ लोग आज बेरोजगार हो गये हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि देश के हालात आज ठीक नहीं हैं. अगर सरकार कमजोर होती है तो देश कमजोर हो जाता है. मणिपुर के क्या हालात हैं, हर दिन बंद रहता है. उन्होंने नोटबंदी की तुलना इमरजेंसी से की.

ममता बनर्जी नेकहा किपीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू करने में संसद को विश्वास में नहीं लिया, न ही संसद में कोई बयान दिया. वे कम से कम अपना बयान हाउस मेंटेबल तो कर सकते थे. यह अनैतिक ही नहीं, असंवैधानिक भी है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में वादे को निभाना होता है, नहीं तो जनतानिकाल देगी.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस उपाध्यक्षराहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और मैं देशके प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता बचा रहा हूं. देश को बताइए कि सच क्या है और झूठ क्या है. राहुल ने कहा कि जैन डायरी मेंनाम का उल्लेख होने पर हमारे चार मंत्रियों वआडवाणी जी ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि सहारा डायरी में पेमेंट के डिटेल दिये गये हैं. राहुल ने कहा किमैं लगातार कहता रहा हूं कि छह प्रतिशत ही कालाधन कैश में है, इसलिए बेनामी संपत्ति परकार्रवाई करें, इस पर दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने रिस्पांड किया, इसी तरह बार-बार नियम बदलने पर रिस्पांड किया है कि क्यों नियम बदले.

राहुल गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित इस मामले में जांच के लिए तैयार हैं, फिर मोदीजी को क्या आपत्ति है. राहुल ने कहा कि आदित्य बिड़ला के वाइस प्रेसिडेंट के इमेल में इस बात का जिक्र है कि गुजरात सीएम 25 करोड़रुपीज डन. राहुल ने कहाकिललित मोदी वविजय माल्या याभ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी कार्रवाई करें हमारा उन्हें पूरा सपोर्ट रहेगा.

Next Article

Exit mobile version