मोदी से मुकाबले पर बोलीं ममता, हम बनाएंगे साझा न्यूनतम कार्यक्रम
नयी दिल्ली :तृणमूल कांग्रेसअध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी के मुद्दे परविपक्षी दलों की बुलायीगयी संयुक्त बैठक में ज्यादातर दलों के शामिल नहीं होने के बाद कहा है कि वे विपक्ष के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की दिशा में पहल करेंगी. यह बात ममता बनर्जी ने राहुल गांधीके […]
नयी दिल्ली :तृणमूल कांग्रेसअध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी के मुद्दे परविपक्षी दलों की बुलायीगयी संयुक्त बैठक में ज्यादातर दलों के शामिल नहीं होने के बाद कहा है कि वे विपक्ष के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की दिशा में पहल करेंगी. यह बात ममता बनर्जी ने राहुल गांधीके साथकंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित साझा प्रेस कान्फ्रेंस में कही. मालूम हो कि कलमाकपा महासचिव ने कोलकाता मेंप्रेस कान्फ्रेंस कर साझा कार्यक्रम नहींहोने की बात कह करप्रेस कान्फ्रेंस से दूरी बनाने का एलान किया था. वहीं, जदयू के प्रधान महासचिव ने कहा था कि इस आयोजन का साझा एजेंडा नहीं है. उधर, आज इसमामले में राजद केवरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नोटबंदी पर कांग्रेस से रणनीतिक चूक हुई, इस वजह से विपक्षी एकजुटता खत्म हो गयी.
All opposition parties will make a common minimum agenda programme: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) December 27, 2016
वाम व जदयूका यह अलगाव विपक्षी दलों को एकजुट करनेकेसोनिया गांधी के प्रयासों के लिए बड़ा झटका था.समाजवादी पार्टी व बहुजनसमाजवादी पार्टी ने भी इस बैठक से दूरी बनाये रखी. हालांकि उनकी दूरी को उत्तरप्रदेश चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इससे दूर रही.
दरअसल, नोटबंदी के मुद्देराहुल गांधी व ममता बनर्जी ही राष्ट्रीय स्तर पर मुखर हैं. दोनों ने कई जगहों पर रैलियां की हैं. वहीं, वाम को छोड़ अन्य दलों का इस मुद्दे पर सरकार के साथ सीमित व संतुलितविरोध रहा है. नोटबंदी के मुद्दे पर वाम ने जब बंद बुलाया था, तब तृणमूल का उसे समर्थन नहीं मिला, बल्कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार नेयहां तक कहा था कि वह बंद को सफल नहीं होने देगी. ध्यान रहे कि राष्ट्रपति से भी नोटबंदी के मुद्दे पर सभी दल एक साथ मिलने नहीं गये थे.