कानपुर: ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, VIDEO में देखें दर्दनाक हादसा
कानपुर : कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदाह ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 48 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे हुआ. खबर है कि ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हालांकि रेलवे ने कहा है कि हादसा बड़ा नहीं है. यह […]
कानपुर : कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदाह ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 48 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे हुआ. खबर है कि ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हालांकि रेलवे ने कहा है कि हादसा बड़ा नहीं है. यह हादसा कानपुर के पास रूला इलाके में हुआ.
2 dead, 28 injured after 15 coaches of #SaeldahAjmer Express train derailed near Kanpur (UP): Zaki Ahmad, Kanpur IG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2016
कानपुर के आइजी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 48 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 24 को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें स्थानीय लोग भी हाथ बंटा रहे हैं.
क्या कहा पीआरओ ने
हादसे के संबंध में रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसा सुबह 5:20 बजे हुई. सीनियर ऑफिसर्स हादसास्थल पर पहुंच गए हैं. ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिसमें 13 स्लीपर क्लास के हैं जबकि 2 एसी कोच हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है. एम्बुलेंस और मेडिकल रिलीफ दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है.सक्सेना ने बताया है कि शुरू के 6 डिब्बे पटरी पर हैं. बाद के 7 से लेकर 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. उन्होंने बताया है कि इस हादसे से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
पिछले महीने भी कानपुर में हुआ था रेल हादसा
यहां उल्लेख कर दें कि पिछले महीने भी कानपुर में रेल हादसा हुआ था जिसमें करीब 140 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में पटना-इंदौर इंटरसिटी रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन इंदौर से पटना की ओर जा रही थी. यह हादसा भी तड़के सुबह 3 बजे के क़रीब पोख़रायां में हुआ था.
क्या कहा रेल मंत्री ने
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है. रेल मंत्री ने कहा कि राहत-बचाव का काम जारी है. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं राहत-बचाव काम कर नजर बनाए हुए हूं. रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. जख्मी लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
हेल्पलाईन नंबर जारी
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
#AjmerSaeldah Express derailment: Indian Railways issue helpline numbers pic.twitter.com/vm2QDOLeZx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2016
#WATCH Visuals of #SaeldahAjmer Exp train which derailed between Rura-Metha near Kanpur. 2 dead, 28 injured. Rescue and relief ops underway pic.twitter.com/gmhCJJCO7D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 28, 2016