गुजरात में और एक कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होंगे
अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को और एक झटका देते हुए पार्टी के एक विधायक ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया है. साबरकंठा जिले के हिम्मतनगर विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्रसिंह चावड़ा पिछले कुछ सप्ताह के भीतर कांग्रेस छोड़कर भाजपा […]
अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को और एक झटका देते हुए पार्टी के एक विधायक ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया है.
साबरकंठा जिले के हिम्मतनगर विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्रसिंह चावड़ा पिछले कुछ सप्ताह के भीतर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले तीसरे कांग्रेसी विधायक हैं.
चावड़ा ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र भाई को भारत के प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता हूं. मेरे इस्तीफे की यह इकलौती वजह है. मैंने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष वजुभाई वाला को सौंप दिया है. मैं एक-दो दिन में औपचारिक रुप से भाजपा में शामिल हो जाउंगा. कम से कम 1,500 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो जाउंगा.’’ वर्ष 2012 में हिम्मतनगर सीट से पूर्व गृहमंत्री प्रफुल्ल पटेल को हराकर चावड़ा ने जीत हासिल की थी.