मैं मां की तरह कोमल स्वभाव का नहीं हूं : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : राहुल गांधी कल दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठे और आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर उनसे बातचीत की. इस बैठक में राहुल ने काफी सख्त रवैया अपनाया और कहा कि वे अपनी मां की तरह कोमल स्वभाव के नहीं हैं, इसलिए वे किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी कल दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठे और आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर उनसे बातचीत की. इस बैठक में राहुल ने काफी सख्त रवैया अपनाया और कहा कि वे अपनी मां की तरह कोमल स्वभाव के नहीं हैं, इसलिए वे किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

राहुल गांधी दीनदयाल मार्ग स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसियों की बैठक ले रहे थे. इसमें सांसदों, विधायकों व प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी बुलाया गया था. राहुल की नसीहत का तत्काल असर यह हुआ कि पिछले साढ़े चार साल से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के सुर अचानक बदल गए.

उनका कहना था एक परिवार में अलग-अलग सदस्यों की राय भिन्न हो सकती है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि आपस में कोई लड़ाई है. कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मतभेद थे, लेकिन अब कोई ऐसी बात नहीं है.

सरकार और संगठन मिलजुल कर काम करेंगे. राहुल ने सभी से ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्य करने की नसीहत दी. दिल्ली विधानसभा के नवंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर उनकी इस अहम बैठक में तमाम नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version