22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोढ़ा के ठिकानों पर इडी ने मारा छापा, कई हाईप्रोफाइल लोग पड़ सकते हैं मुश्‍किल में

कोलकाता/नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के व्यवसायी पारस मल लोढ़ा के यहां स्थित परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली और उसने कथित स्विस बैंक खाते से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किये. खबर है कि इस छापे के बाद कई हाईप्रोफाइल लोगों पर […]

कोलकाता/नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के व्यवसायी पारस मल लोढ़ा के यहां स्थित परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली और उसने कथित स्विस बैंक खाते से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किये. खबर है कि इस छापे के बाद कई हाईप्रोफाइल लोगों पर गाज गिर सकती है.

इडी नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को अवैध तरीके से नये नोटों में तब्दील करने के दो हाई प्रोफाइल मामले में उसकी कथित संलिप्तता के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद लोढ़ा के खिलाफ जांच कर रहा है. इडी ने यहां अपराह्न तलाशी शुरू की और यहां एसएन रॉय रोड और क्वीन्स पार्क पर स्थित उनके दो परिसरों को इसके तहत कवर किया गया.

वहीं, दिल्ली के पॉश लुटियंस जोन इलाके में उनके एक परिसर की भी कुछ दिन पहले तलाशी ली गयी थी. एजेंसी ने कुछ कंप्यूटर से जुड़े कुछ सामान और अन्य हार्डवेयर जब्त करने के अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं. उसमें एक महिला के नाम पर कथित तौर पर स्विस बैंक का खाता भी है. वह महिला लोढ़ा से जुड़ी हो सकती है. एजेंसी शीघ्र लोढ़ा से जुडे और मामले में शामिल कुछ लोगों को सम्मन जारी करेगी.

वह फिलहाल दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है. समझा जाता है कि लोढ़ा का सामना दिल्ली स्थित टी एंड टी लॉ फर्म के अधिवक्ता रोहित टंडन से कराया है. लोढ़ा को एजेंसी ने टंडन और चेन्नई के जे शेखर रेड्डी से जुड़ी कंपनी से नये नोटों में बड़ी रकम की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें