भारत पर नापाक हमले के लिए ISIS से मदद की फिराक में आतंकी हाफिज सईद!

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में छुपा बैठा आतंकवादी हाफिज सईद भारत पर ताजा आतंकवादी हमले की फिराक में है. इसके लिए वह सीरिया के आईएसआईएस के साथ संबंध मजबूत करने में जुटा हुआ है. भारत को लगातार धमकियां देने के बाद हाफिज अब पाकिस्‍तानी सरकार से भी भारत की ओर दोस्‍ती का हाथ नहीं बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 1:17 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में छुपा बैठा आतंकवादी हाफिज सईद भारत पर ताजा आतंकवादी हमले की फिराक में है. इसके लिए वह सीरिया के आईएसआईएस के साथ संबंध मजबूत करने में जुटा हुआ है. भारत को लगातार धमकियां देने के बाद हाफिज अब पाकिस्‍तानी सरकार से भी भारत की ओर दोस्‍ती का हाथ नहीं बढ़ाने की सलाह दी है. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात उद दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद ने पाक सरकार से कहा है कि भारत के साथ मित्रता नहीं करे और दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीर में अत्याचार कर रहे हैं.

आईएसआईएस से संबंध मजबूत करने के लिए हाफिज सईद अपनी एक संस्‍था की मदद ले रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हाफिज का संगठन फलाह-ए-इंसानियत सीरिया में समाजसेवी कार्य करने का दावा करता है. लेकिन आशंका जतायी गयी है कि मदद के बहाने हाफिज का संगठन सीरिया में सक्रिय आईएसआईएस के आतंकियों से संपर्क बना रहा है. खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फलाह-ए-इंसानियत की आड़ लेकर हाफिज लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नेटवर्क चलाता है. हाफिज आईएस की मदद से भारत में आतंकी हमले की साजिश रच सकता है

हमेशा कश्‍मीरियों को भड़काता रहता है हाफिज सईद

आतंकी हाफिज ने भारत पर आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार कश्मीर की जनसांख्यिकीय स्थिति को बदलने का प्रयास कर रही है. उसने कहा, ‘हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं और कश्मीर की आजादी की मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं.’ उसने कश्मीर में अत्याचार करने के लिए भारतीय सेना की आलोचना की. उसने पाकिस्तान की सरकार से आग्रह किया कि कश्मीरियों की समस्या का समाधान करें.

हाफिज ने कहा, ‘पाकिस्तान की सरकार को भारत से दोस्ती पर गौर नहीं करना चाहिए. कश्मीर में खून बहाया जा रहा है. इसलिए यह पाकिस्तान की सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान करे.’

Next Article

Exit mobile version