अजमेर-सियालदह ट्रेन हादसा: दो की मौत, अखिलेश सरकार के किया मुआवजे का एलान

कानपुर : कानपुर देहात के पास आज सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद यूपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25000 रुपये जबकि गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 1:20 PM

कानपुर : कानपुर देहात के पास आज सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद यूपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25000 रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर देने का एलान किया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रुरा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये. रेलवे के अनुसार हादसे में 52 लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि संख्या में वृद्धि हो सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामूली रुप से घायल करीब 65 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

इस रेल मार्ग पर पिछले करीब पांच सप्ताह में यह दूसरी रेल दुर्घटना है. पिछला हादसा 20 नवंबर को पुखरायां में हुआ था, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 200 लोग घायल हुए थे. कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने पहले बताया था कि हादसे में गंभीर रुप से घायल दो लोगों मौत हुई है. लेकिन उत्तर मध्य रेलवे :एसीआर: के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम घटनास्थल पर है और उनके पास अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है. हादसे में मरने वालों पर अहमद और सक्सेना के बयानों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है.

कानपुर के मुख्य चिकित्साधिाकरी डॉक्टर रामायण प्रसाद भी ट्रेन दुर्घटना में किसी के मरने की बात से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से 42 लोगों का इलाज कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रुप से घायल 12 लोगों को कानपुर मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि आज सुबह करीब साढे पांच बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के शयनयान श्रेणी के 13 डिब्बे और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। इनमें से दो डिब्बे एक सूखी नहर में गिर गये, जबकि एक डिब्बा पटरी से नीचे लटक रहा था। हालांकि नहर में पानी नहीं होने के कारण कोई बडा हादसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. इंजन से ट्रेन के छटवें डिब्बे से 20वें डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. सुरक्षित यात्रियों को बस से कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 14 एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं. रुरा स्टेशन के पास सुबह करीब साढे पांच बजे हुये इस हादसे के बाद ट्रेन में यात्रियों में चीख पुकार मच गयी है. हादसा चूंकि रुरा रेलवे स्टेशन के निकट हुआ था इसलिये आनन फानन में रेलवे के कर्मचारी पहुंच गये और राहत बचाव का काम जल्द शुरु हो गया.

अमित मालवीय के अनुसार कानपुर और टुंडला स्टेशनों से रिलीफ ट्रेने रवाना कर दी गयी हैं तथा ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को कानपुर स्टेशन लाने के लिये बसों की व्यवस्था की गयी है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में अब कोई भी घायल या सामान्य यात्री नहीं है. रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. ट्रेन दुर्घटना के कारण दिल्ली हावडा रुट पर यातायात रोक दिया गया है. करीब एक दर्जन ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है. कुछ ट्रेनें रद्द भी हुई हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों को हटाने का काम जारी है. उम्मीद है कि आज आधी रात के बाद दिल्ली हावडा रुट पर यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के गार्ड के भी घायल होने की खबर है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी रेलवे के किसी अधिकारी ने नहीं की है. चौधरी और जिले के सीएमओ अभी भी मौके पर मौजूद हैं. किसी भी संभव घायल व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

रेल हादसे में घायल लोगों को आर्थिक मदद का एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए गंभीर रुप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए तथा मामूली रुप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपए बतौर सहायता देने की घोषणा की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं. अखिलेश ने आगाह किया है कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं. ज्ञातव्य है कि आज कानपुर के निकट रुरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे के अनुसार हादसे में 52 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामूली रुप से घायल करीब 65 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. इस रेल मार्ग पर पिछले करीब पांच सप्ताह में यह दूसरी दुर्घटना है. पिछला हादसा 20 नवंबर को पुखरायां में हुआ था, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 200 अन्य घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version